Hasan Ali On Pakistan Captaincy: क्रिकेट वर्ल्ड में इन दिनों एक से बढ़कर एक टी20 लीग का सिलसिला जारी है। पाकिस्तान में इन दिनों सुपर लीग के मैचों का सिलसिला लगातार जारी है। 10वें सीजन में आज करांची किंग्स का सामना मुल्तान सुल्तान से हो रहा है। करांची किंग्स ने अब 4 मैच खेले हैं। इस दौरान तेज गेंदबाज हसन अली ने तहलका मचाने का काम किया है।
पीएसएल 2025 में हसन अली ने 14.90 की शानदार औसत से अब तक 10 विकेट अपने नाम किए हैं। लीग के दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें लीग के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। हसन लीग में अभी तक दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हसन जनवरी 2024 के बाद पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बने हैं। पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की तिकड़ी को प्राथमिकता दी थी।
हसन अली ने जताई पाकिस्तान टीम में वापसी की इच्छा
अब हसन ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान टीम में वापसी को लेकर अपनी उम्मीद पर बात की। जियो सुपर से बात करते हुए हसन ने कहा,
"मैं फिर से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं। सिर्फ टीम में शामिल होने के लिए नहीं बल्कि जीत में योगदान देने के लिए। मेरा लक्ष्य लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनना है, लेकिन इससे भी अहम बात यह है कि मैं करांची किंग्स को विजेता बनाने में मदद करना चाहता हूं।"
हसन ने पाकिस्तान टीम में वापसी करके कप्तानी को लेकर कहा,
"व्यक्तिगत लक्ष्य मायने रखते हैं, लेकिन टीम की सफलता पहले आती है। और अगर कोई मानता है कि मैं भविष्य में कप्तानी कर सकता हूं, तो मैं खुशी से उस जिम्मेदारी को स्वीकार करूंगा।"
पीएसएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं हसन अली
हसन अली ने पीएसएल में इतिहास रचा है। हसन पीएसएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हसन ने 87 मैचों में 118 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज हैं, जिन्होंने लीग में 113 विकेट झटके। हसन का प्रयास अब शेष मैचों में भी अपनी लय को कायम रखने का होगा, ताकि वह वापसी के लिए हुंकार भर सके।