PSL 2025 में विकेटकीपर ने गेंदबाज के साथ जश्न मनाने से किया मना, किया दूर रहने का इशारा; देखें वीडियो 

उबैद शाह से दूर भागते हुए उस्मान खान (Image credits: SSX/@PSL)
उबैद शाह से दूर भागते हुए उस्मान खान (Image credits:X/@PSL)

Usman Khan Run Away from Ubaid Khan: पाकिस्तान के खिलाड़ी इन दिनों घरेलू लीग पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में व्यस्त हैं। मुल्तान स्टेडियम पर मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच लीग स्टेज का 13वां मुकाबला खेला गया। मैच में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में मुल्तान सुल्तांस 5 विकेट पर 168 रन ही बना सकी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों हार झेलनी पड़ी। वहीं मुल्तान सुल्तांस की फील्डिंग के दौरान विकेटकीपर उस्मान खान डर गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Ad

उबैद शाह से दूर भागे विकेटकीपर उस्मान खान

इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए उबैद शाह आए। ओवर की चौथी गेंद पर उबैद ने इस्लामाबाद के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को आउट किया। फरहान की गेंद बल्ले से एज से लगकर विकेटरकीपर के हाथों में समा गई। विकेटीकपर उस्मान खान ने आउट की अपील की। विकेट लेने के बाद उबैद शाह जश्न मनाने के लिए विकेटीकपर उस्मान की तरफ भागे लेकिन उस्मान ने उन्हें दूर रहने का इशारा किया। उस्मान उनसे मजाक में दूर भागते हुए नजर आए।

Ad

क्या है उस्मान के दूर भागने के पीछे का कारण

बता दें कि उस्मान के ऐसा करने के पीछे एक कारण था। दरअसल मुल्तान सुल्तांस के पिछले मैच में लाहौर कलंदर्स की पारी के दौरान विकेटकीपर उस्मान खान के साथ एक हादसा हो गया था। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद शाह ने सैम बिलिंग्स को आउट किया था।

बिलिंग्स का बड़ा विकेट लेने के बाद गेंदबाज उबैद अपनी टीम के साथियों के साथ जश्न मनाने गए। हाई-फाई के दौरान उबैद का हाथ विकेटकीपर उस्मान खान के चेहरे पर काफी जोर से लगा। इस झटके के बाद उस्मान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। फिजियो को मैदान पर आना पड़ा और उन्होंने विकेटकीपर को देखा। इसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद वह ठीक हो गए और उन्होंने बाकी की पारी में कीपिंग की।

अगर इस सीजन मुल्तान सुल्तांस के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक एक ही मैच में जीत दर्ज की है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications