शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर क्रिकेट को लेकर अपनी बयानबाजी करते रहते हैं और इस बार भी उनकी कुछ मामलों को लेकर प्रतिक्रियाएं आई हैं। इस बार उन्होंने आईपीएल और पीएसएल में से बेहतर लीग को लेकर बयान दिया है। शोएब अख्तर ने आईपीएल को सिर्फ पैसों के लिए अच्छी लीग माना। इसके अलावा भी उन्होंने कई बातें कही है।स्पोर्ट्सकीड़ा से इन्स्टाग्राम पर क्विक बातचीत में शोएब अख्तर से जब पूछा गया कि आईपीएल और पीएसएल में से बेहतर लीग कौन सी है, तो उन्होंने पीएसएल का नाम लिया। पाकिस्तान की लीग होने के कारण उन्होंने पीएसएल को बेहतर बताया। पैसों के लिहाज से उन्होंने आईपीएल को बेहतर माना।शोएब अख्तर की बातचीतवर्तमान समय में सबसे ज्यादा अंडररेटेड खिलाड़ी कौन है?जॉनी बेयरस्टो।गेंदबाजी के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल बल्लेबाज कौन रहा? मुथैया मुरलीधरन।3 वर्तमान बल्लेबाज जिन्हें आप आउट करना चाहेंगे? बेन स्टोक्स, विराट कोहली और बाबर आजम।पाकिस्तान का सबसे होनहार बल्लेबाज कौन है?बाबर आजम।करियर में आपको कोई अफ़सोस?मेरे और ज्यादा लम्बे बाल होने चाहिए थे।कोलकाता में सचिन का विकेट या सबसे तेज गेंद में से किसे चुनेंगे?सचिन का विकेट।क्या आपकी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा?ईमानदारी से कहूँ, तो नहीं।एक स्पैल जो आपके दिल के काफी करीब है?ईडन गार्डंस (71/4 बनाम भारत, 1999)विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी में से बेहतर कप्तान?सौरव गांगुली।इस समय का एक तेज गेंदबाज जिसे आप देखना पसंद करते हैं?सुपरमैन पैट कमिंस।आपकी बायोपिक में किसे किरदार निभाना चाहिए।सलमान खान।अगर आपको अभी खेलने की अनुमति मिले, तो आपकी स्पीड क्या होगी?135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा।एक टीममेट जिसने आपको इरिटेट किया?सक़लैन मुश्ताक।खेल जगत की ऐसी शख्सियत जिससे आप मिलना चाहेंगे?मोहम्मद अली (बॉक्सर) जो गुजर चुके हैं।क्रिकेट में नहीं होते, तो आप क्या करते?फिल्मों में काम करता।आईपीएल और पीएसएल में से बेहतर कौन सी लीग?देश से प्यार के लिए पीएसएल, पैसों के लिहाज से आईपीएल।आईपीएल में कौन से तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी दिलचस्प होंगे?मैं, वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी।आपकी पसंदीदा अभिनेत्री कौन हैं?कैटरीना कैफ। View this post on Instagram A post shared by Sportskeeda Cricket (@sportskeedacricket)