अंपायर के नॉटआउट देने के बावजूद पवेलियन लौटी भारतीय महिला बल्‍लेबाज, देखें वीडियो

पूनम राउत ने अंपायर का फैसला नहीं माना और पवेलियन की तरफ गईं
पूनम राउत ने अंपायर का फैसला नहीं माना और पवेलियन की तरफ गईं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) की बल्‍लेबाज पूनम राउत (Punam Raut) अचानक से सुर्खियों में आ चुकी हैं। भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला (Australia Women Cricket team) के बीच जारी डे/नाइट टेस्‍ट के दूसरे दिन अंपायर के नॉट आउट का फैसले देने के बावजूद पूनम राउत ने पवेलियन जाने का फैसला किया।

Ad

राउत ने नॉट आउट दिए जाने के बावजूद पवेलियन की तरफ जाकर सभी को हैरान कर दिया। यह घटना भारत की पहली पारी के 81वें ओवर की है। बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलीनियुक्‍स ने ओवर की चौथी गेंद पर राउत को बीट किया और कैच आउट की अपील की।

ऑस्‍ट्रेलिया की अपील पर अंपायर ने अपना सिर हिलाते हुए नॉटआउट करार दिया। मगर ऑस्‍ट्रेलियाई फील्‍डर्स सहित सभी हैरान रह गए क्‍योंकि पूनम राउत पवेलियन की तरफ लौट गईं।

Ad

राउत के फैसला इसलिए भी रोचक लगा क्‍योंकि इस मैच में डीआरएस का उपयोग नहीं हो रहा है। कई बार रीप्‍ले देखने के बावजदू इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि बल्‍ले का गेंद से किसी प्रकार से संपर्क हुआ या नहीं। भारतीय महिला बल्‍लेबाज पूनम राउत ने 36 रन बनाए।

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी उस समय माइक्रोफोन के जरिये कमेंटेटरों से बातचीत कर रही थीं। मूनी ने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि राउत का बल्‍ला लगा था या नहीं।

जब बेथ मूनी से पूछा गया कि क्‍या आप भी ऐसे जाती तो उन्‍होंने जवाब दिया, 'बिलकुल नहीं। पता नहीं। अंपायर ने नॉटआउट दिया।'

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज सबा करीम ने कहा कि यह समझ से बाहर था। सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर करीम ने कहा, 'ईमानदारी से यह बड़ा अजीब फैसला था। वहां डीआरएस भी नहीं है।' पूर्व भारतीय क्रिकेटर नूशीन अल खादिर ने कहा, 'उम्‍मीद करती हूं कि राउत को अपने फैसले पर अब पछतावा नहीं हो।'

स्‍मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

भारतीय टीम की ओपनर स्‍मृति मंधाना डे/नाइट टेस्‍ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाने वाली संध्‍या अग्रवाल के बाद दूसरी भारतीय महिला बल्‍लेबाज बनीं।

मंधाना ने 216 गेंदों में 22 चौके और एक छक्‍के की मदद से 127 रन बनाए। उन्‍होंने पूनम राउत (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 102 रन की साझेदारी की।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications