Pune crowd teases Shubman Gill by Sara Tendulkar name: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। गुरुवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। पहले सेशन का खेल समाप्त हो चुका है और न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। इस दौरान मैदान पर काफी मजेदार चीजें देखने को मिली। पुणे स्टेडियम मौजूद क्राउड ने शुभमनल गिल के मजे लिए और भरे मैदान में ही सारा तेंदुलकर के नारे लगाने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हमारी भाभी कैसी हो...भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से ही शुरू हुआ है। पहले दिन के पहले सत्र से में स्टेडियम में मौजूद क्राउड सारा के नाम का नारा लगाने लगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्राउड "हमारी भाभी कैसी हो सारा जैसी हो" के नारे लगा रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी रिएक्शन आए। (एक यूजर ने ट्वीट किया कि शुभमन गिल चोट से वापस आने पर अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहे होंगे लेकिन पुणे क्राउड 'हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो' के नारे लगा रहा है।)( हमारी भाभी कैसी हो? सारा भाभी जैसी हो!! किसी और ने इसे सुना)( भाई ग्राउंड में लोग सारा भाभी चिल्ला रहे है)( हमारी भाभी कैसी हो "सारा भाभी जैसी हो" क्राउड ने लगाए नारे।)सोशल मीडिया पर सारा और गिल नहीं करते एक-दूसरे को फॉलोभारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर का नाम अक्सर ही एक साथ जोड़ा जाता है। दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भी एक-दूसरे का जिक्र हो ही जाता है। शुभमन के फैंस कमेंट बॉक्स में सारा को हमेशा सारा भाभी कहकर ही बुलाते हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। यहां तक कि सारा और शुभमन एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी नहीं करते हैं।