6 teams with almost confirmed captain name for IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी और सफल टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन शुरू होने में अब तीन महीने से भी कम का समय बचा है। IPL इतनी बड़ी लीग है कि जहां हर सीजन से पहले टीमें बहुत सारी तैयारी करती हैं। कुछ टीमें जहां एक ही कप्तान के साथ कई सीजन खेलना चाहती हैं तो वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो निरंतर अपने कप्तान बदलती रहती हैं। IPL के नए सीजन से पहले छह टीमों के कप्तान लगभग तय हो चुके हैं तो वहीं चार टीमें ऐसी हैं जिनके कप्तान के बारे में अब तक कोई अंदाजा नहीं लग पाया है। आइए एक नजर डालते हैं उन छह टीमों पर जिनके कप्तान नए सीजन से पहले लगभग तय हो चुके हैं।#6 राजस्थान रॉयल्सराजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी। संजू सैमसन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और टीम उनके ऊपर भरोसा बनाए हुए है। उन्हें बदले जाने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।#5 पंजाब किंग्सIPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने नए सीजन से पहले अपना कप्तान घोषित किया है। भले ही आधिकारिक घोषणा अब हुई हो, लेकिन अय्यर के उनके कप्तान बनने की खबरें बहुत पहले से ही चल रही थी।#4 सनराइजर्स हैदराबादसनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके पैट कमिंस को खरीदा था। कमिंस ने कप्तान के रूप में पहले सीजन में ही टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। लगातार उनकी सफलता को देखते हुए उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।#3 गुजरात टाइटंसगुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी थी। गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और पहली बार टीम ने असफलता का मुंह देखा। हालांकि, इसके बावजूद ये टीम भारत के इस स्टार को कप्तान बनाए रख सकती है।#2 मुंबई इंडियंसपिछले सीजन काफी अधिक विवाद होने और लगातार फैंस द्वारा ट्रोल किए जाने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या के ऊपर भरोसा बरकरार रखा है। आगामी सीजन में भी वह मुंबई की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।#1 चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन ऋतुराज गायकवाड़ को अपना स्थाई कप्तान बनाया था। कप्तान के रूप में गायकवाड़ टीम को प्लेऑफ में नहीं ले जा पाए। हालांकि, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उनसे संतुष्ट दिखाई दे रही है। एमएस धोनी के इस लीग को अलविदा कहने से पहले टीम लगातार गायकवाड़ को कप्तान के रूप में तैयार करने की कोशिश में है।