Punjab Kings Playoffs Record: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से पंजाब किंग्स की टीम बाहर हो गई है। उन्हें धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही पंजाब का प्लेऑफ में जाने का सपना एक बार फिर टूट गया है। इसके साथ ही पंजाब ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। आईपीएल के 17 सीजन के इतिहास में ये 15वीं बार है, जब पंजाब की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है।पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में अभी तक कुल मिलाकर 12 मैच खेले हैं। इसमें से सिर्फ 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त 9वें पायदान पर है। अगर वो आरसीबी के खिलाफ मुकाबला जीत जाते तो प्लेऑफ की रेस में बने रहते लेकिन मैच हारने के साथ ही उनकी टूर्नामेंट से विदाई भी हो गई। इसके साथ ही पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। सबसे पहले मुंबई इंडियंस की टीम बाहर हुई और अब पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर निकल चुकी है।पंजाब किंग्स 15वीं बार आईपीएल के लीग स्टेज से हुई बाहरआईपीएल के अभी तक कुल मिलाकर 17 सीजन खेले गए हैं और ये 15वीं बार है, जब पंजाब किंग्स की टीम लीग स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर हुई है। उन्होंने अभी तक मात्र दो ही सीजन प्लेऑफ में जगह बनाई है। टीम ने 2008 में खेले गए पहले सीजन के दौरान सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद आईपीएल 2014 में वो फाइनल तक गए थे लेकिन खिताबी रेस में उन्हें केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से कभी भी पंजाब की टीम प्लेऑफ में नहीं जा पाई।लगातार 10वीं बार पंजाब किंग्स प्लेऑफ में नहीं बना पाई जगहपंजाब किंग्स के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। ये लगातार 10वां सीजन है जब वो प्लेऑफ में नहीं जा पाए हैं और इस मामले में उनके नाम रिकॉर्ड है। टीम 2015 से लेकर 2014 तक लगातार प्लेऑफ से बाहर रही है। इस मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जो 2013 से लेकर 2018 तक लगातार प्लेऑफ में नहीं जा पाई थी।