KBC 16 Question Asked About Cricketer Yashasvi Jaiswal: भारत में क्रिकेट का जादू हर जगह छाया रहता है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी फैंस का प्यार देखने का मिला। वहीं देश के सबसे बड़े शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति में भी क्रिकेट का क्रेज देखने को मिला। जहां इस शो को होस्ट कर रहे, बिग बी अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे कन्टेस्टेंट से क्रिकेट से जुड़ा खास सवाल पूछा। इस सवाल में जनता भी भ्रमित नजर आई।हालांकि यह पहली बार नहींं है कि कौन बनेगा करोड़पति शो में क्रिकेट से जुड़ा प्रश्न पूछा गया हो। पहले भी कई बार बिग भी क्रिकेट का प्रश्न पूछ चुके हैं। अभी हाल ही में टी20 से जुड़ा प्रश्न पूछा गया था। वहीं 2 अक्टूबर के इस एपिसोड में इस साल भारत में खेली गई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ा सवाल था। इस सवाल के जवाब के लिए कंटेस्टेंट के साथ-साथ दर्शक भी कंफ्यूज नजर आए।6.4 लाख रुपये का था यह सवालअमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से पूछा कि, "सुनील गावस्कर के बाद एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज कौन हैं?" जैसा कि हर सवाल में चार विकल्प दिए जाते हैं, वैसे ही इस सवाल के चार विकल्प थे, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा। कॉन्फिडेंस डगमगाते हुए कंटेस्टेंट थोड़ा कंफ्यूज हो गया, इसलिए उसने 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन को चुना।49% दर्शकों ने दिया यशस्वी जयसवाल को दिया वोट'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन में 37% मतदाताओं ने विराट कोहली को वोट दिया और 49% दर्शकों ने यशस्वी जायसवाल को वोट दिया। शुभमन गिल को 4% और रोहित शर्मा को 10% वोट मिले। बता दें कि विराट कोहली इस सीरीज में खेल ही नहीं रहे थे। वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस सीरीज में भारत के लिए खेला था। इस प्रश्न का सही जवाब यशस्वी जायसवाल था।यशस्वी जायसवाल ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और 712 रन बनाकर सुनील गावस्कर के साथ एक खास क्लब में भी शामिल हो गए थे। बता दें कि सुनील गावस्कर पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने एक सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।