बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आगाज से पहले पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर तंज कसते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आर अश्विन (Ashwin) ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में इस तरह से घुस गए हैं कि अब उनके जैसे गेंदबाज को बुलाकर प्रैक्टिस की जा रही है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन काफी अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं। टर्निंग ट्रैक पर अश्विन काफी खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को ये बात अच्छी तरह से पता है कि अश्विन क्या कर सकते हैं और इसी वजह से उनको टैकल करने के लिए कंगारू टीम ने एक बड़ा कदम उठाया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुजरात के उभरते हुए स्पिनर महेश पिथिया को नेट गेंदबाज के तौर पर बुलाया है जिनका एक्शन रविचंद्रन अश्विन से काफी मिलता-जुलता है।वसीम जाफर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वीडियो पर किया कमेंटयही वजह है कि वसीम जाफर ने अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पर निशाना साधा है। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा,पहला टेस्ट शुरू होने में अभी पांच दिन हैं लेकिन अश्विन अभी से कंगारू टीम के दिमाग में बस गए हैं।Wasim Jaffer@WasimJaffer14First Test is five days away and @ashwinravi99 is already inside Aus head #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy twitter.com/cricketcomau/s…cricket.com.au@cricketcomauHow are the Aussies preparing for @ashwinravi99 ahead of their upcoming Test series with India? Well, they've only gone and flown in a near carbon copy of the star off-spinner as a net bowler | #INDvAUS6644284How are the Aussies preparing for @ashwinravi99 ahead of their upcoming Test series with India? Well, they've only gone and flown in a near carbon copy of the star off-spinner as a net bowler | #INDvAUS https://t.co/l9IPv6i43jFirst Test is five days away and @ashwinravi99 is already inside Aus head 😅 #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy twitter.com/cricketcomau/s…आपको बता दें कि स्पिनर्स के खिलाफ तैयारी के लिए कंगारू टीम ने बेंगलुरू के बाहर अलूर में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया है। वो इस तरह की पिच पर खेल रहे हैं जो स्पिनरों के लिए मददगार हो। ऑस्ट्रेलिया ने 21 साल के महेश पिथिया को ट्रेनिंग कैंप में बुलाया है ताकि वो अश्विन के खिलाफ खास तैयारी कर सकें। कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया पर पिथिया का वीडियो देखा था और उनसे काफी प्रभावित हुए थे। पिथिया ने पिछले साल ही अपना डोमेस्टिक डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया ने जब पिछली बार भारत का टेस्ट सीरीज के लिए दौरा किया था तो उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वो उसका बदला लेना चाहते हैं।