R. Ashwin Picks Team of The Tournament : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन होने के बाद लगातार टीम ऑफ द टूर्नामेंट को लेकर चर्चा चल रही है। आईसीसी की तरफ से जो टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की गई है, उसमें पूरी तरह से भारतीय टीम का दबदबा रहा है। भारत के कुल 6 खिलाड़ियों को इस टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। वहीं इसके बाद भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने भी अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में केवल चार ही भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है।अश्विन ने वरुण चक्रवर्ती को बताया टीम ऑफ द टूर्नामेंट का असली हकदारवहीं आर अश्विन ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन करते हुए बड़ा बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के असली हकदार नहीं थे। अश्विन के मुताबिक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने के असली हकदार भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती थे। अश्विन ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के अंदर वो एक्स फैक्टर लेकर आए और सारे मुकाबले नहीं खेलने के बावजूद उन्होंने काफी ज्यादा प्रभाव डाला। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सेलेक्ट किया जाना चाहिए था।अश्विन ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के बेन डकेट और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र का चयन किया है। उन्होंने इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिस को चुना है। इंग्लिस ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जबरदस्त शतक लगाया था। डेविड मिलर का भी चयन अश्विन ने अपनी इस टीम में किया है। मिलर ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त शतक जड़ा था।अश्विन ने इसके बाद अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई और न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल का चयन किया है। इन दोनों ही प्लेयर्स ने टूर्नामेंट में काफी शानदार खेल दिखाया था। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो स्पिनर अश्विन ने सेलेक्ट किए हैं और मैट हेनरी का भी तेज गेंदबाज के तौर पर चयन किया है।आर अश्विन की Champions Trophy की टीम ऑफ द टूर्नामेंटरचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह ओमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी और वरुण चक्रवर्ती। अक्षर पटेल (12वें खिलाड़ी)