R Ashwin questions Anshul Kamboj Fitness: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह और आकाशदीप की इंजरी की खबर आई। इसी वजह से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को स्क्वाड में शामिल किया गया और फिर उन्हें डेब्यू करने का मौका भी मिल गया। हालांकि, मैच में अंशुल की गेंदबाजी ज्यादा असरदार साबित नहीं होती नजर आई और खासकर उनकी कम स्पीड ने सभी का ध्यान खींचा। इसी वजह से अब दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अंशुल की फिटनेस पर सवाल खड़ा कर दिया है।अंशुल कंबोज को दूसरे दिन गेंदबाजी का मौका मिला लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में कई चौके पड़ गए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे स्पेल में सफलता हासिल की और बेन डकेट का विकेट चटकाया। वहीं तीसरे दिन उनके खाते में कोई भी सफलता नहीं आई और उनकी गति भी काफी कम दिखी। इस दौरान ज्यादातर समय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने आगे खड़े होकर कीपिंग की। अंशुल ने अभी तक 18 ओवर की गेंदबाजी की है और 89 रन देकर एक विकेट हासिल किया है।अंशुल कंबोज की स्पीड कम होने पर अश्विन की आई प्रतिक्रियाआईपीएल 2025 में अश्विन और कंबोज चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे। ऐसे में उन्होंने अपने साथी गेंदबाज की स्पीड में इतने बड़े अंतर के पीछे के कारण पर सवाल उठाया। अपने यूट्यूब चैनल पर इस दिग्गज ने कहा:"मैंने कल अंशुल कंबोज की तारीफ की थी, लेकिन मुझे कहना होगा कि उनकी गेंदबाज़ी की गति इतनी कम थी कि मैं काफी हैरान था। मुझे सच में उम्मीद है कि वह ठीक होंगे, क्योंकि आईपीएल में वह इससे भी तेज गेंदबाजी कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि उन्हें थोड़ी दिक्कत हो रही है। कुल मिलाकर, इस (गेंदबाजी की चोटों और अकुशलता) का एकमात्र समाधान गेंदबाजों का एक बड़ा पूल बनाना है।"बता दें कि अंशुल कंबोज की कम स्पीड और खराब लाइन एंड लेंथ के कारण सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी आलोचना की जा रही है। काफी सारे फैंस ने उन्हें अभी इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट खेलने के लिए रेडी नहीं बताया है। देखना होगा कि इस मैच में आगे अंशुल का प्रदर्शन कैसा रहता है।