Ashwin Returns in CSK Fold : दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी में वापसी हो रही है। वो एक बार फिर से इंडिया सीमेंट्स के साथ जुड़ रहे हैं। खबरों के मुताबिक अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अहम भूमिका में नजर आएंगे। इससे इस बात की संभावना बढ़ गई है कि वो दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स टीम में नजर आ सकते हैं।रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ ही की थी। उस दौरान उन्हें दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला था। धोनी ने मुथैया मुरलीधरन जैसे स्पिनर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था, जो उस वक्त तक महान स्पिनर बन चुके थे। इससे अश्विन को काफी ज्यादा फायदा मिला था। हालांकि कुछ सीजन बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया और इसके बाद वो अलग-अलग टीमों का हिस्सा बने।आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है और इस दौरान कई सारे खिलाड़ियों की टीमों में फेरबदल होगा। वहीं इससे पहले अश्विन को इंडिया सीमेंट्स के साथ एक बार फिर से जुड़ने का मौका मिला है। अश्विन अब चेन्नई सुपर किंग्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर की कमान संभालेंगे। ये सेंटर चेन्नई के बाहरी इलाके में बनाया गया है और इसके आईपीएल के अगले सीजन से पहले पूरी तरह से काम करने की संभावना जताई जा रही है।अश्विन अब CSK वेंच्योर का हिस्सा हैं - काशी विश्ननाथइससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स टीम में भी वापसी हो सकती है।सीएसके फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान खरीद सकती है। सीएसके के सीईओ काशी विश्ननाथ ने अश्विन की नियुक्ति को लेकर कहा,डिपेंड करता है कि ऑक्शन में क्या होता है, क्योंकि उस पर हमारा कंट्रोल नहीं होता है। हमें इंतजार करना होगा और यह देखना होगा कि उन्हें खरीदने का मौका मिलता है या नहीं। सबसे पहले तो वह हमारे हाई परफॉर्मेंस सेंटर की कमान संभालेंगे और क्रिकेटिंग साइड को हैंडल करेंगे, जिसमें कई सारी चीजें होंगी। हमने उनको दोबार साइन किया है। अब वो सीएसके वेंच्योर का हिस्सा हैं और टीएनसीए फर्स्ट डिवीजन में इंडिया सीमेंट्स के लिए भी खेलेंगे।