R Ashwin YouTube channel: आईपीएल के 18वें सीजन में दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में घर वापसी हुई है। वो इस टीम में 2015 के बाद एक बार फिर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 में आर अश्विन से फैंस को काफी उम्मीदें थी। वो अब तक अपने प्रदर्शन से तो फैंस को बिल्कुल खुश नहीं कर सके हैं। लेकिन वो अपने यू-ट्यूब चैनल को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं।
आर अश्विन का यू-ट्यूब चैनल फिर से आया चर्चा में
जी हां...आर अश्विन का अपना खुद का एक यू-ट्यूब चैनल है। वो इस चैनल के माध्यम से आईपीएल के हर मैच को एनालाइज करते रहते हैं। इसी बीच वो चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों को लेकर भी शो करते हैं। पिछले ही दिनों चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के मैच को लेकर किए गए विश्लेषण में वो विवादों में घिर गए थे। जिसके बाद अब एक बार फिर से अश्विन का चैनल सुर्खियों में आ गया है। जहां इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा मामला है।
धोनी को लेकर पेनलिस्ट कर रहा था बात, अश्विन ने तुरंत पेनलिस्ट को कराया शांत
आर अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चर्चा हुई थी। सीएसके ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी। इसे ही लेकर अश्विन अपने चैनल पर पेनलिस्ट को लेकर बैठे थे। तभी पेनलिस्ट ने धोनी का नाम लेकर अपनी राय व्यक्त की तो तुरंत ही अश्विन ने उसे चुप करा दिया। जिसके बाद अब ये खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अपने यू-ट्यूब चैनल पर दो पेनलिस्ट के साथ बात कर रहे थे। आईपीएल में चर्चा के दौरान एक पेनलिस्ट ने कहा कि, मैं बहुत खुश हूं कि आपने मैच जीता। अश्विन में एकमात्र चीज यह है कि आपने टीम का बहुत नेतृत्व किया है।आप भी एक अच्छे कप्तान हैं अश्विन। आपने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी टीम को जिताया। मुझे लगता है कि लीडरशिप बहुत अहम है। लीडर जैसे संजू सैमसन, या श्रेयस अय्यर, जैसे थाला धोनी।
पेनलिस्ट के धोनी का नाम लेते ही आर अश्विन बीच में ही कूद पड़े। उन्होंने तुरंत ही पेनलिस्ट को टोकते हुए कहा श्शश...श्शश.... धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में उनके चैनल पर कोई बात मत करो।