R Ashwin wife suspicious on him: आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। गौरतलब है कि बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया था, जब उन्होंने अचानक संन्यास का एलान किया था तो इस खबर से हर कोई चौंक गया था। आर अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की थीं, साथ ही उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़े थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। फैंस उन्हें पहले से भी ज़्यादा स्टॉक करने लगे हैं।हाल ही में आर अश्विन फिर से चर्चा में आए हैं, लेकिन इस बार कारण कुछ अलग है। दरअसल, उनकी पत्नी प्रीती नारायण को शक हो गया था कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ पर क्रश हो गया है। इस बात का खुलासा खुद आर अश्विन ने किया।स्टीव स्मिथ पर अश्विन को हो गया था क्रश?आर अश्विन ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनकी वाइफ प्रीती नारायण को उन पर शक होने लग था कि मुझे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर क्रश हो गया है। इस वाकये का खुलासा करते हुए आर अश्विन ने इंटरव्यू में बताया कि वह घर पर अक्सर स्टीव स्मिथ के हाथों को देखते थे, उनके हाथों के एंगल को जूम करके। अश्विन ने कहा, "मुझे खुद भी याद नहीं है कि मैंने स्टीव स्मिथ के हाथों को कितनी बार जूम करके देखा है। आप इसे अनगिनत बार कह सकते हैं।" मोबाइल हो या फिर टीवी मैं स्टिव स्मिथ को देखा करता था। प्रीती ने यह देखा और उसे यह अजीब लगा। फिर उसने आर अश्विन से पूछा, "क्या स्टीव स्मिथ तुम्हारा क्रश है?" इस पर आर अश्विन को हंसी भी आई और आश्चर्य भी हुआ। उन्होंने प्रीती को साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postदरअसल, स्टीव स्मिथ जब भी भारत के खिलाफ खेले, वह हमेशा सफल रहे हैं। अश्विन को विरोधी खिलाड़ियों की कमजोरी पहचानने की आदत है, और इसलिए वह स्टीव स्मिथ की हर चीज पर ध्यान दे रहे थे, ताकि उन्हें कैसे कमजोर किया जाए, यह समझ सकें। आर अश्विन भी विरोधी खिलाड़ियों के लिए खूब खतरनाक साबित हुए हैं।