शुभमन गिल बनेंगे रोहित शर्मा के बाद तीनों फॉर्मेट के कप्तान! भारतीय टीम के पूर्व कोच ने किया बड़ा दावा 

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
शुभमन गिल श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं

R sridhar backs Shubman Gill to become all format captain: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है और अब उन्हें लीडरशिप की भी जिम्मेदारी दे दी गई है। गिल को हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था और श्रीलंका दौरे पर भी उन्हें सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद उपकप्तान बनाया गया। कई जानकार गिल को टीम इंडिया का अगला कप्तान भी बता रहे हैं और इस कड़ी में पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर का नाम भी जुड़ गया है। श्रीधर ने रोहित शर्मा के बाद सभी फॉर्मेट में कप्तान बनने के लिए गिल का समर्थन किया है।

Ad

आईपीएल 2024 में कप्तानी के बाद, शुभमन गिल पर चयनकर्तओं ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भरोसा जताया और उन्हें टीम इंडिया के लिए कप्तानी डेब्यू का मौका दिया। गिल ने भी निराश नही किया और पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 4-1 से जीत दिलाई। कप्तानी के साथ-साथ उनके बल्ले से भी खूब रन निकले और वह सीरीज में टॉप स्कोरर रहे। इसके बाद, उन्हें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 और रोहित शर्मा की अगुवाली वाली वनडे टीम का उपकप्तान भी बनाया गया।

शुभमन गिल को लेकर आर श्रीधर ने क्या कहा?

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में श्रीधर ने शुभमन गिल के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,

"मौजूदा फॉर्म और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और यहां तक कि वनडे मैचों में उन्होंने जो क्षमता दिखाई है, मुझे लगता है कि ये दोनों टी20 और टेस्ट प्रारूपों में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। शुभमन गिल मेरे लिए सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वह टेस्ट मैचों और वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ बेहतर होंगे। मुझे यकीन है कि भारत उन्हें 2027 वर्ल्ड कप के बाद सभी फॉर्मेट में कप्तान के रूप में देखेगा।"

आपको बता दें कि शुभमन गिल पर भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी भरोसा जताया है और उन्हें हाल ही में सभी फॉर्मेट का खिलाड़ी बताया था। इसी वजह से अब वह तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं और उनके पास अच्छे प्रदर्शन की बदौलत कप्तानी के लिए भी दावेदारी पेश करने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications