5 बल्लेबाज जिन्होंने अपने पहले चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में बनाए सबसे ज्यादा रन, वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके रचिन रवींद्र 

रचिन रवींद्र और वीरेंद्र सहवाग (Photo Credit: Getty Images)
रचिन रवींद्र और वीरेंद्र सहवाग (Photo Credit: Getty Images)

Batters Most Runs Debut Champions Trophy Edition: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है और फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। खिताबी मैच में टीम इंडिया का ही दबदबा देखने को मिला और दुबई की परिस्थितियों में न्यूजीलैंड को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड भले ही खिताब जीतने से चूक गई लेकिन युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। रचिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने।

Ad

रचिन रवींद्र पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की और लगातार रन बनाए। अपने निरंतर प्रदर्शन के दम पर रचिन उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया। आइए नजर डालते हैं उन 5 बल्लेबाजों पर जिन्होंने अपने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए।

5. रचिन रवींद्र - चैंपियंस ट्रॉफी 2025

बाएं हाथ के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ 4 मैच खेले और इस दौरान कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 4 पारियों में 65.75 की औसत और 106 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले।

Ad

4. वीरेंद्र सहवाग - चैंपियंस ट्रॉफी 2002

भारत के विस्फोटक ओपनर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला संस्करण साल 2002 में खेला था। उस टूर्नामेंट में सहवाग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। सहवाग ने 5 मैचों की 5 पारियों में 90.33 की औसत और 120.44 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक आया।

3. तमीम इकबाल - चैंपियंस ट्रॉफी 2017

2017 में खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी का संस्करण बांग्लादेश के तमीम इकबाल का टूर्नामेंट का पहला एडिशन था। इसमें उनका बल्ला खूब चला था और वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। तमीम ने 4 मैच की 4 पारियों में 73.25 की औसत से 293 रन बनाए। इस दौरान तमीम ने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े।

2. उपुल थरंगा - चैंपियंस ट्रॉफी 2006

श्रीलंका के उपुल थरंगा ने चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार साल 2006 में शिरकत की थी और उस संस्करण में अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए थे। थरंगा ने 6 मैचों में 53.33 की औसत से 320 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा।

1. शिखर धवन - चैंपियंस ट्रॉफी 2013

2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था और एमएस धोनी की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट में शिखर धवन का जलवा देखने को मिला था, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से गोल्डन बैट अपने नाम किया था। धवन ने 5 मैचों की 5 पारियों में 90.75 की जबरदस्त औसत से 363 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक आया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications