Abu Dhabi T10 League 2024: अबू धाबी टी10 लीग के तीसरे दिन चार मुकाबले खेले गए। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की ओर से जबरदस्त तूफानी पारी देखने को मिली। हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम यूपी नवाब्स को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, टूर्नामेंट के दसवें मैच में ट्रेंट बोल्ट ने कमाल की किफायती गेंदबाजी की और उनकी टीम नॉर्दर्न वॉरियर्स ने आसान जीत हासिल की।फाफ डू प्लेसी की टीम ने 3 रन से जीता मैचटूर्नामेंट के आठवें मैच में सैम्प आर्मी और यूपी नवाब्स के बीच टक्कर हुई। सैम्प आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 100 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे अधिक रन शारजील खान (37) बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए यूपी की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। गुरबाज और डेविड मलान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े थे और लग रहा था कि यूपी आसानी से टारगेट को हासिल कर लेगी। आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी। मगर वो 7 रन ही बना सके। टीम की और से गुरबाज ने सबसे ज्यादा (60* रन, 32 गेंद) रन बनाए।न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट से हासिल की जीतटूर्नामेंट का नौवां मैच न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए बांग्ला टाइगर्स के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 68 रन बनाए थे। जवाबी पारी में न्यूयॉर्क की टीम ने इस टारगेट को महज 6 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।ट्रेंट बोल्ट की किफायती गेंदबाजी से जीती टीम View this post on Instagram Instagram Postअबू धाबी टी10 लीग 2024 के दसवें मैच में चेन्नई ब्रेव जगुआर्स का सामना नॉर्दर्न वॉरियर्स से हुआ। मुकाबले में चेन्नई की टीम ने पहले खेलते हुए 99/5 का स्कोर खड़ा किया था। नॉर्दर्न की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने अपने दो ओवर के स्पेल में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। नॉर्दर्न ने इस टारगेट को 8.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।निकोलस पूरन की टीम ने फिल साल्ट की टीम की दी शिकस्त View this post on Instagram Instagram Postटूर्नामेंट के 11वें मैच में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन की टीम डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने टीम अबू धाबी को 6 रन से मात दी। अबू धाबी को जीत के लिए 135 रन का टारगेट मिला था, लेकिन वो पूरे ओवर खेलने के बाद 128/6 का स्कोर ही बना पाई।