'हम और खिलाड़ी रिटेन करना चाहते थे लेकिन...', राजस्थान रॉयल्स के रिटेंशन और रिलीज पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान 

Photo Credit: IPL Webstie and X@@JioCinema Snapshots
Photo Credit: IPL Webstie and X@@JioCinema Snapshots

Rahul Dravid Statement on Rajasthan Royals Retention Strategy: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद राजस्थान इकलौती ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसने छह खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। अब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फ्रेंचाइजी के रिटेंशन रणनीति पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी ने छह खिलाड़ियों को बरकरार रखा है क्योंकि ऐसा करने से स्थिरता सुनिश्चित होती है।

Ad

राजस्थान रॉयल्स और खिलाड़ी रिटेन करना चाहती थी- राहुल द्रविड़

बता दें कि राजस्थान ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों को बरकार रखने के लिए फ्रेंचाइजी के 79 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। अब राजस्थान रॉयल्स मेगा ऑक्शन में 41 करोड़ की पर्स वैल्यू के साथ उतरेगी।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर नियम अनुमति देते तो हम और खिलाड़ियों को रिटेन करते। जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए द्रविड़ ने कहा,

हम केवल छह खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाए, लेकिन अगर हम और अधिक कर सकते थे, तो हम निश्चित रूप से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करते। हमारा मानना है कि हमने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वे इसके हकदार हैं। बेशक, जब आप ऑक्शन में जाते हैं तो आपके पास कम पैसे होते हैं, लेकिन एक निश्चित स्थिरता होती है। फिर आप देख सकते हैं कि आपको पूरी टीम कैसे बनानी है।

Ad

गौरतलब हो कि आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। लेकिन कोच ने उम्मीद जताई कि इस बार फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की पूरी कोशिश करेगी और विजेता बनेगी।

द्रविड़ ने कहा कि अगले सीजन के लिए उम्मीद यही रहेगी कि हम क्वालिफाई करें और जीतें। राजस्थान को खिताब जीते हुए कई साल हो गए हैं। इसलिए हमारा प्रयास जीतना होगा, लेकिन हम यह भी समझते हैं कि आईपीएल में बहुत अच्छी टीमें हैं।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए राजस्थान रॉयल्स के पास अब RTM नहीं बचा है। ऐसे में फ्रेंचाइजी को युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और जोस बटलर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को खरीदने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी। द्रविड़ ने इस बात की खुशी भी जताई कि फ्रेंचाइजी अपने कोर ग्रुप को रिटेन करने में सफल रही।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications