Rahul Dravid Gets Warm Welcome in Rajasthan Royals Camp: आईपीएल 2025 को शुरू होने में अभी कई महीने बाकी है, लेकिन फैंस के बीच आगामी सीजन को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसकी मुख्य वजह 18वें सीजन से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन है। मेगा ऑक्शन की तारीख की घोषणा होने से पहले ही कुछ फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने भी आईपीएल 2025 के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता राहुल द्रविड़ को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। इस बीच बुधवार को द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कैंप में उनका ग्रैंड वेलकम हुआ।राजस्थान रॉयल्स कैंप में राहुल द्रविड़ की ग्रैंड एंट्रीदरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में द्रविड़ काले रंग की कार से उतरकर राजस्थान रॉयल्स के परफॉरमेंस सेंटर में एंट्री लेते हैं और इस दौरान उनका बच्चों द्वारा शानदार तरीके से वेलकम होता है। द्रविड़ माथे पर तिलक लगवाकर कैफे की ओर बढ़ते हैं। फ्रेंचाइजी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'भारत के विश्व कप विजेता और हमारे मुख्य कोच का रॉयल्स हाई परफॉरमेंस सेंटर में स्वागत।' View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि राहुल द्रविड़ का बतौर कोच रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने जून में अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफलता हासिल की थी। हालांकि, टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ द्रविड़ का कार्यकाल भी पूरा हो गया था। द्रविड़ ने परिवार के साथ समय बिताने के इरादे से अपना कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया था।इसके बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि अब कोई ना कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी द्रविड़ को अपना कोच बनाने के लिए अप्रोच कर सकती हैं। राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने मौके का फायदा उठाते हुए आखिरकार द्रविड़ को अपने साथ जोड़ लिया। द्रविड़ पहले भी बतौर खिलाड़ी और कोच राजस्थान टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर अभी तक तारीख और रिटेंशन नियमों का ऐलान बीसीसीआई ने नहीं किया है। माना जा रहा है कि द्रविड़ टीम मालिकों के साथ मिलकर ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर अपनी योजना बनाने के राजस्थान रॉयल्स के कैंप में पहुंचे हैं।