Rajasthan Royals Camp Head Coach Rahul Dravid Welcome: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स का हाल ही में मुख्य कोच बनाया गया है। राहुल द्रविड़ का भारत के मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल जून में टी-20 विश्व कप में ऐतिहासिक जीत के साथ खत्म हो गया था। बता दें कि रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ 2011 से 2015 तक पांच सत्र टीम के साथ रहे थे।वहीं राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स का है। हेड कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स कैंप में पहुंचे हैं जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स ने किया जोरदार स्वागतराहुल द्रविड राजस्थान रॉयल्स का मुख्य कोच बनने के बाद पहली बार रॉयल्स के कैंप में पहुंचे। जहां बच्चियों ने उनको गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। राहुल द्रविड़ के इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शनिवार सुबह शेयर किया। साथ ही कैप्शन पर अपने हेड कोच के लिए प्यार जताते हुए लिखा कि "Everyone loves Rahul Dravid" हर कोई राहुल द्रविड़ को प्यार करता है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं एक फैन ने वीडियो पर कमेंटकर लिखा कि राहुल द्रविड़ दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं, सभी पुरुषों को उनसे सीखना चाहिए कि महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। राहुल द्रविड़ के खेल के साथ- साथ उनके स्वाभाव का भी हर कोई फैन है।राजस्थान रॉयल्स कैम्प में राहुल द्रविड़ का हुआ जोरदार स्वागत (photo credit: instagram/rajasthanroyals)हमेशा जमीनी स्तर पर टैलेंट डेवलपमेंट पर दिया जोर गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। आईपीएल फ्रेन्चाइजी राजस्थान रॉयल्स ने हमेशा जमीनी स्तर पर टैलेंट डेवलपमेंट पर जोर दिया है। बता दें कि राजस्थान टीम की नागपुर, जयपुर और गुवाहाटी जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ यूके और यूएई में भी अकादमियां हैं। इन अकादमियों का उद्देश्य नए और उभरते खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट के लिए एक मंच देना है। वहीं यह टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले नए और होनहार खिलाड़ियों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं।