Urvashi Rautela Meets Rahul Dravid at Paris Olympics 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ इन दिनों पेरिस में ओलंपिक के खेलों का मजा उठा रहे हैं। उन्हें हाल ही में भारत की मेंस हॉकी टीम को चीयर करते हुए देखा गया। ये मुकाबला सोमवार को यखेला गया, जिसमें हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर रोका। इस मैच के बाद द्रविड़ की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर की है। इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ दिखे राहुल द्रविड़राहुल द्रविड़ इन खेलों के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग दिखाई दिए। राहुल द्रविड़ और उर्वशी रौतेला की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद इस तस्वीर को शेयर किया है। तस्वीर के साथ पोस्ट के कैप्शन में उर्वशी ने लिखा, 'पेरिस में प्रतिस्पर्धा कर रहे दुनिया भर के सभी एथलीट्स को सलाम और उन्हें खेल के लिए शुभकामनाएं और बधाई भेज रही हूं।' उर्वशी को द्रविड़ के साथ देखकर फैंस काफी हैरान हैं और लगातार अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postऋषभ पंत से जुड़ चुका है नामउर्वशी रौतेला वही बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनका नाम ऋषभ पंत से जुड़ चुका है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहले काफी चर्चा में रहे हैं। एक समय ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद खबरें आईं कि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।साल 2022 में उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच सोशल मीडिया पर विवाद भी देखने को मिला था। उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा था कि छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम हो जाउं। वहीं, पंत ने भी इसका जवाब देते हुए कहा था कि मेरा पीछा छोड़ दो बहन। लेकिन फिर अचानक से उर्वशी ने कैमरे के सामने आकर माफी मांग ली थी। इससे पहले भी वह कई मौकों पर पंत को लेकर बयान दे चुकी हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है।