Rahul Dravid Son Samit Dravid debut in Maharaja T20 Trophy: बेंगलुरु में खेले जाने वाली महाराजा टी20 ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है और टूर्नामेंट के पहले ही दिन टीम इंडिया को हाल ही में वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे भी एक्शन में नजर आए। समित द्रविड़ से उम्मीद थी कि वह अपने डेब्यू को यादगार बनाएंगे और जबरदस्त प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। समित को बल्लेबाजी में मौका मिला लेकिन उनके बल्ले से 9 गेंद पर सिर्फ 7 रन ही आए, जबकि उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई गई। हालांकि, मुकाबले को समित की टीम मैसूर वारियर्स ने वीजेडी मेथड से जीतने में सफलता हासिल की।मैसूर वॉरियर्स ने ऑक्शन में लगाया था समित द्रविड़ पर दांवमहाराजा टी20 ट्रॉफी के पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली मैसूर वारियर्स ने दूसरे सीजन से पहले हुए ऑक्शन में टीम इंडिया के चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ पर भरोसा जताया था और उन्हें अपनी टीम में मौका दिया था। मैसूर वारियर्स ने समित को 50 हजार रूपए में खरीदा था। समित कर्नाटक की टीम का अंडर -19 स्तर पर हिस्सा रह चुके हैं और उनके पास अब फ्रेंचाइजी लीग में अच्छा करते हुए आगे बढ़ने का मौका है। उम्मीद है कि वह आगामी मैचों में मैसूर वारियर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए भी अपनी दावेदारी को मजबूत करेंगे।कैसा रहा मैच का हालमुकाबले की बात की जाए तो शिवमोग्गा लायंस के नाम टॉस रहा और उसने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैसूर वारियर्स की बल्लेबाजी शुरुआत से ही फ्लॉप साबित हुई और लग रहा था कि टीम 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन आखिरी में मनोज भंडागे ने धुआंधार बल्लेबाजी की और स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। मनोज ने सिर्फ 16 गेंद पर 42 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार छक्के शामिल रहे। इस तरह मैसूर की टीम ने 20 ओवर में 159/8 का स्कोर बनाया।बारिश के कारण वीजेडी मेथड का प्रयोग हुआ और शिवमोग्गा लायंस को 9 ओवर में 88 का लक्ष्य मिला। अभिनव मनोहर ने 29 गेंद पर 52 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन आखिरी में शिवमोग्गा लायंस 7 रन से मुकाबला हार गई।