5 खिलाड़ी जो टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बने लेकिन नहीं मिला डेब्यू का मौका

Photo Credit: BCCI Official X
Photo Credit: BCCI Official X

5 Indian Players who Dropped from Team India without Debut: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किस तरह की है, इस बात से हर कोई अच्छे वाकिफ है। शायद यही वजह है कि भारत में हर युवा अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार क्रिकेटर बनने का सपना जरूर देखता है। लेकिन बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं, जिनका टीम इंडिया में चयन हो पाता है।

Ad

चयन से पहले उन्हें कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और खुद को घरेलू लेवल पर साबित करना पड़ता है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह तो बना लेते हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाता। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बने लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला।

ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बने लेकिन नहीं मिला डेब्यू का मौका

5. प्रियांक पंचाल

32 वर्षीय सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल घरेलू स्तर पर गुजरात का प्रतिनिध्त्व करते हैं। 2021/22 में भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरान प्रियांक को स्क्वाड में जगह मिली थी। दरअसल, रोहित शर्मा इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज में नहीं चुने गए थे। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने प्रियांक को मौका दिया था। लेकिन वह सीरीज में सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आए थे और फिर बिना डेब्यू किए ही टीम से बाहर भी हो गए थे।

4. ईश्वर पांडे

35 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे को 2014 में न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के दल में शामिल किया गया था। लेकिन दौरे पर उन्हें कोई भी वनडे मैच खेलने को नहीं मिला था। इसके बाद ईश्वर टीम से भी ड्राप कर दिए गए थे और उन्होंने बिना कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले संन्यास भी ले लिया।

3. अभिमन्यु ईश्वरन

Ad

अभिमन्यु ईश्वरन भारत के उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। बंगाल के इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं। अभिमन्यु को 2023/24 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में चुना गया गया था, लेकिन वह किसी भी मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस शानदार खिलाड़ी इसके बाद टीम इंडिया में नहीं चुना गया।

2. राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया आईपीएल 2022 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के बाद चर्चा में आए थे। खतरनाक बल्लेबाजी के साथ वह अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाने के लिए भी जाने जाते हैं। 2021 में तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भारत के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन वह बिना डेब्यू के ही टीम से ड्राप हो गए।

1. सिमरजीत सिंह

सिमरजीत सिंह को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए फैंस ने जरूर देखा होगा। उनकी काबिलियत को देखते हुए चयनकर्ताओं ने 2021 में श्रीलंका हुई टी20 सीरीज में उन्हें टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन वह बदकिस्मत रहे, क्योंकि उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था। लम्बे समय से सिमरजीत को दोबारा टीम में नहीं चुना गया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications