भारत को जिताया T20 World Cup, अब IPL में हुई इस कोच की एंट्री; राहुल द्रविड़ के साथ करेंगे काम

विक्रम राठौड़ की राजस्थान रॉयल्स में एंट्री (Photo Credit - @mufaddal_vohra)
विक्रम राठौड़ की राजस्थान रॉयल्स में एंट्री (Photo Credit - @mufaddal_vohra)

Vikram Rathour joins Rajasthan Royals In IPL 2025 : आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमें इस वक्त अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। अभी तक आईपीएल के रिटेंशन के नियमों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन टीमें अपने कोच और सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति जरूर कर रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को अपने सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने राहुल द्रविड़ को अपना हेड कोच नियुक्त किया था और अब विक्रम राठौड़ को असिस्टेंट कोच बनाया है। इसका मतलब कि राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ की जोड़ी अब आईपीएल में भी नजर आएगी।

Ad

राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ ने मिलकर भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। इन दोनों की जोड़ी ने काफी जबरदस्त काम टीम इंडिया के लिए किया था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के साथ इनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने अपना कोच नियुक्त किया था। द्रविड़ इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स के कोच और कप्तान रह चुके थे और एक तरह से उनकी फ्रेंचाइजी में दोबारा वापसी हुई है।

राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौड़ को बनाया अपना असिस्टेंट कोच

वहीं द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद विक्रम राठौड़ को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि वो भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन सकते हैं। अब अधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी हो गया है। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए विक्रम राठौड़ की नियुक्ति का ऐलान किया। फ्रेंचाइजी ने अपने पोस्ट में लिखा,

राठौड़ भी, रॉयल भी। टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कोच विक्रम राठौड़ हमारे सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं और राहुल द्रविड़ के साथ दोबारा वो दिखेंगे।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से लेकर अभी तक इतने सीजन हो चुके हैं, टीम दोबारा टाइटल नहीं जीत पाई है। अब देखने वाली बात होगी कि राहुल द्रविड़ के आने से टीम की किस्मत बदलती है या नहीं। द्रविड़ चाहेंगे कि कोच के तौर पर एक और ट्रॉफी वो अपने नाम करें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications