‘मोहम्मद रोनाल्डो सिराज...,’ राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया फनी पोस्ट; फैंस ने जमकर लिए मजे

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज और रोनाल्डो की तस्वीर (photo credit:rajasthanroyals,TimelineCR7)

Rajsthan Royals funny post on Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट मैच से एक्शन में नजर आएंगे। हाल ही में टी20 विश्व कप में चैंपियन बनी भारतीय दल का भी वह हिस्सा थे। इसके अलावा 2023 विश्व कप में उप विजेता रही टीम इंडिया में भी सिराज का नाम शामिल था। पिछले कुछ सालों में उनके करियर का ग्राफ लगातार ऊंचाईयों पर जाता दिखा है। खासकर उनका वो स्पेल फैंस कभी नहीं भूल पाते हैं। जो एशिया कप 2023 के फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ डाला था।

Ad

वहीं से उनका एक सेलिब्रेशन का सिग्नेचर पोज भी खासा वायरल हुआ था। हालांकि यह पोज स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सेलिब्रेशन पोज से काफी मिलता जुलता है। इसी को लेकर आईपीएल फ्रेन्चाइजी राजस्थान रॉयल्स ने एक फनी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर की फोटो

आईपीएल फ्रेचाइजी के पोस्ट पर बात करने से पहले अगर आपको सिराज के उस घातक स्पेल के बारे में बताएं तो, वो श्रीलंका क्रिकेट के लिए किसी काले दिन से कम नहीं था। मंजर था एशिया कप फाइनल का जब होम टीम अपना खिताब डिफेंड करने के लिए भारत के सामने फाइनल मुकाबला खेलने उतरी थी। उस मुकाबले में पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को मोहम्मद सिराज ने ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया था। उन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट लिए और पूरी श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर ढेर कर दिया। उसी मैच के एक साल पूरे होने पर मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने एक फोटो शेयर की। इस फोटो में दृश्य भी वही था और पोज भी वही था, लेकिन चेहरा सिराज का नहीं था। इसे देख फैंस काफी कंफ्यूज हो गए क्योंकि वहां चेहरा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का लगा हुआ था।

फैंस ने जमकर लिए मजे

राजस्थान रॉयल्स की इस फोटो पर फैंस ने जमकर मजे लिये। 17 सितंबर 2023 की इस फोटो में फैंस को सिराज की जगह रोनाल्डो का चेहरा दिखा। जिसके बाद कमेंट सेक्शन मेंं एक से बढ़कर एक मजेदार बाते फैंस कहने लगे। किसी ने कमेंट में 'मोहम्मद रोनाल्डो' लिखा, तो किसी ने मोहम्मद रोनाल्डो सिराज बता डाला। इसके अलावा ज्यादातर लोगों ने सिराज के उस मैजिकल स्पेल को यादकर उनकी तारीफों के पुल बांधे। मियां भाई के नाम से मशहूर मोहम्मद सिराज और स्टॉर फुटबॉलर रोनाल्डो के नाम को मिलाकर भी एक फैन ने कमेंट करते हुए 'siraldo' लिखा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications