IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की खास जर्सी आई सामने, ऐतिहासिक धरोहर से ली गई प्रेरणा; देखें वीडियो

Photo Credit: X@rajasthanroyals and Rajasthan Royals Instagram
Photo Credit: X@rajasthanroyals and Rajasthan Royals Instagram

Rajasthan Royals Jersey: IPL का 18वां सीजन इस साल 21 मार्च से शुरू होगा। हालांकि, इसका पूरा शेड्यूल आना अभी बाकी है। IPL 2025 से इस बार थोड़ा अलग होगा, क्योंकि सभी टीमें नए रूप में नजर आने वाली हैं। दरअसल, IPL 2025 के लिए पिछले साल नवंबर में मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी ने अपने बजट के हिसाब से प्लेयर्स को खरीदा था। कई खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के विरुद्ध खेलते नजर आएंगे। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के लिए अपनी नई जर्सी रिलीज कर दी है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर करते हुए जर्सी को रिलीज किया है।

Ad

इस वीडियो में बताया गया है कि इस जर्सी को राजस्थान में ही डिजाइन किया गया है। इस बार भी जर्सी में गुलाबी रंग को महत्व दिया गया है। वहीं, इस जर्सी को चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया गया है। इसकी झलक जर्सी के आगे और पीछे दोनों हिस्सों में देखने को मिलेगी। वहीं, टीम का लोगो सीने के बायीं तरफ देखने को मिलेगा।

राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

राजस्थान रॉयल्स ने चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ से प्रेरित होकर आईपीएल 2025 के लिए नई जर्सी उतारी।

आप भी देखें वीडियो:

Ad

गौरतलब हो कि राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा का नाम शामिल था। वहीं, फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 14 खिलाड़ियों पर दांव लगाकर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया। RR के स्क्वाड में अब 20 खिलाड़ी शामिल हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2008 के बाद से ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी की कोशिश दूसरी बार टाइटल पर कब्जा जमाने की होगी। संजू सैमसन एक बार फिर से टीम की अगुवाई करते हुए दिखेंगे।

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications