राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज पर चला ICC का हंटर, लगा भारी जुर्माना; जानें किस गलती की मिली सजा

South Africa v Afghanistan: Semi-Final - ICC Men
South Africa v Afghanistan: Semi-Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Fazalhaq Farooqi fined for dissent at umpire during ZIM vs AFG 2nd ODI: अफगानिस्तान की टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था लेकिन दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को एकतरफा हराया और 232 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। हालांकि, इस बड़ी जीत की खुशी थोड़ी फीकी हो गई है, क्योंकि ICC ने अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज फाजलहक फारूकी पर जुर्माना लगा दिया है। फारूकी पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। चलिए बताते हैं आपको कि इस तेज गेंदबाज पर किस वजह से आईसीसी ने एक्शन लिया है।

Ad

एलबीडबल्यू अपील ठुकराए जाने से अंपायर पर नाराज हुए थे फजलहक फारूकी

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में फजलहक फारूकी को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह उल्लंघन खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के अंतर्गत आता है, जो "अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने" को संबोधित करता है।

फारूकी ने जिम्बाब्वे की पारी के पांचवें ओवर में क्रेग एर्विन के खिलाफ एलबीडबल्यू की जोरदार अपील की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया और इससे यह तेज गेंदबाज खुश नहीं नजर आया। इसके बाद, फारूकी ने डीआरएस लेने का इशारा भी किया, जब इस मैच में यह सुविधा उपलब्ध ही नहीं थी। इसी वजह से बाएं हाथ के गेंदबाज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, साथ ही 1 डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया। पिछले 24 महीने की अवधि में यह फारूकी का पहला अपराध था। इस तेज गेंदबाज ने अपनी गलती और सजा को स्वीकार कर लिया है। इसी वजह से अब किसी भी तरह की सुनवाई की आवश्यकता नहीं।

Ad

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को नहीं दिया कोई भी मौका

हरारे में खेले गए इस दूसरे वनडे की बात की जाए तो इसमें अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 286/6 का स्कोर बनाया, जिसमें सेदिकुल्लाह अटल की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा। 287 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 54 रन बनाकर ढेर हो गई। गेंदबाजी में नवीद जादरान और अल्लाह गजनफर ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं फजलहक फारूकी को दो और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक विकेट मिला।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications