बीते शुक्रवार को 'पोन्नियिन सेल्वन-1' थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत बहुत जोरदार रही। मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम की इस पीरियड ड्रामा फिल्म को भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की भी खूब तारीफें मिलीं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अश्विन और इस फिल्म को लेकर के एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है।राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिग्गज स्पिनर अश्विन राजा की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। उनका यह लुक पोन्नियिन सेल्वन से प्रेरित नजर आ रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए राजस्थान ने अपने कैप्शन में लिखा, 'अश्विन को PS2 में देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं।' View this post on Instagram Instagram Postइससे पहले अश्विन ने फिल्म की खूब तारीफ की थी। उन्होंने ट्वीट करके कहा था, 'मैं नहीं जानता कि मुझे इस महाकाव्य 'पोन्नियिन सेल्वन-1' कहानी से कितनी बार प्यार होगा। फिल्में एक अच्छे उपन्यास की जगह नहीं ले सकत हैं, लेकिन लीजेंड मणिरत्नम ने पोन्नियिन सेल्वन को आकर्षक फिल्म बनाया है।' इसके साथ-साथ अश्विन ने इस फिल्म की कास्ट की भी जमकर तारीफें की थी। गौरतलब हो कि इस फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सितारे मौजूद हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। दक्षिण से लेकर हिंदी दर्शकों के बीच फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99I don’t know how many more times I will fall in love with this epic story. #ponniyinselvan Movies can’t replace a good novel, however the legend #maniratnam has made #ps1 a compelling watch .411733708I don’t know how many more times I will fall in love with this epic story. #ponniyinselvan Movies can’t replace a good novel, however the legend #maniratnam has made #ps1 a compelling watch 👏👏.रविचंद्नन अश्विन फिलहाल भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। उन्होंने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने सीरीज के पहले टी20 में अपने चार ओवरों में आठ रन दिए थे। भले ही अश्विन कोई विकेट नहीं ले सके थे लेकिन किफायती गेंदबाजी से उन्होंने जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं।