राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal)और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में कपल को बेहद ही प्यारे अंदाज में देखा जा सकता है। दोनों की यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है।चहल और धनश्री काफी क्यूट कपल माने जाते हैं और अकसर ही दोनों को साथ में तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है। इस बार राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की इस वीडियो को शेयर किया है।वीडियो की शुरुआत में चहल बिस्तर पर लेटे हुए मोबाइल पर कुछ देखते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी पत्नी उनके गाल खिलाकर उन्हें परेशान कर रही हैं। इसके बाद उन्हें होटल रूम से निकलकर जाते हुए भी देखा जा सकता है। इस दौरान धनश्री उन्हें हाथ हिलाकर बाय कह रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म ‘कला’ का गाना ‘घो़डे पर सवार’ गाना बज रहा है। वीडियो शेयर करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने लिखा,कपल ऑफ द ईयर के लिए शुरुआती सबमिशन। View this post on Instagram Instagram Postराजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर की गई यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है और वो इसपर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि चहल काफी लकी इंसान हैं जो उन्हें धनश्री जैसी प्यारी वाइफ मिली है। वहीं इस वीडियो में धनश्री ने भी हंसते हुए इमोजी कमेंट की है।बता दें, युजवेंद्र चहल इस समय श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेल रहे हैं और पहले एकदिवसीय मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं। वहीं, इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि पहले टी20 में वो महंगे साबित हुए थे लेकिन आखिरी मैच में दो विकेट लेकर उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड में भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली। दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 90-90 विकेट लिए हैं।