Rajasthan Royals Raises Big Question Paralympics Gold Medal : पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान जब भारत को एक भी गोल्ड मेडल नहीं मिला था, तब पूरा देश काफी निराश हुआ था। नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो सिल्वर मेडल ही जीत पाए थे। इस तरह से भारत का अभियान बिना किसी गोल्ड मेडल के ही समाप्त हो गया था। इसके बाद काफी ज्यादा चर्चा हुई थी कि डेढ़ अरब की आबादी वाला देश ओलंपिक में एक गोल्ड मेडल भी नहीं जीत पा रहा है। कई सारी दिक्कतों के बारे में बात हुई कि किस तरह भारत एक स्पोर्टिंग नेशन नहीं है और केवल क्रिकेट को ही लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इसी वजह से ओलंपिक में भारत इतना पीछे है।पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिल चुके हैं दो गोल्ड मेडलवहीं अब भारत ने पेरिस में ही हो रहे पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। सबसे पहले शूटिंग में अवनि लेखरा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने गोल्ड मेडल से ही भारत का पैरालंपिक में खाता खोला और इसके बाद एक और गोल्ड मेडल भारत को मिला। बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में नितेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। इस तरह दो गोल्ड मेडल एक ही ओलंपिक में भारत को मिल चुके हैं।राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने उठाया बड़ा सवालअवनि लेखरा ने जब गोल्ड मेडल जीता था तो उसकी थोड़ी चर्चा हुई थी लेकिन नितेश कुमार के गोल्ड मेडल जीतने की ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है। इसी वजह से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि भारत ने गोल्ड जीत लिया है लेकिन हम इस मेडल के बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर नितेश कुमार की तस्वीर को शेयर करते हुए यह पोस्ट किया। View this post on Instagram Instagram Postअगर हम देखें तो ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट पर सबका काफी फोकस रहता है लेकिन पैरालंपिक पर बहुत कम ही लोग ध्यान देते हैं। जबकि पैरालंपिक में भारत का इतिहास काफी अच्छा रहा है और कई सारे मेडल भारत ने पैरालंपिक में जीते हैं। हर बार ओलंपिक से ज्यादा मेडल भारत को पैरालंपिक में मिलते हैं।