शाहिद अफरीदी को इस माहौल में काम नहीं करना चाहिए, रमीज राजा ने पीसीबी पर साधा निशाना

Nitesh
ICC World XI v West Indies - T20
शाहिद अफरीदी सेलेक्शन कमेटी के नए चेयरमैन हैं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक बार फिर पीसीबी पर निशाना साधा है। अब उन्होंने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शाहिद अफरीदी को पीसीबी के इस खराब माहौल में काम नहीं करना चाहिए।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद रमीज राजा को पीसीबी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह नजम सेठी को नया पीसीबी चेयरमैन बनाया गया। वहीं मोहम्मद वसीम को हटाकर शाहिद अफरीदी को चयन समिति का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि शाहिद अफरीदी नियमित तौर पर पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर हो सकते हैं।

हालांकि रमीज राजा का कहना है कि शाहिद अफरीदी को इस माहौल में काम नहीं करना चाहिए। कैपिटल टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा 'मेरी राय में शाहिद अफरीदी को इस माहौल में काम नहीं करना चाहिए।'

जब रमीज राजा से आगे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'अगर मैं किसी संस्थान को ज्वॉइन कर रहा हूं तो सबसे पहले थोड़ी-बहुत रिसर्च करूंगा। बॉस कौन है और कौन देखभाल करता है, क्या मैं कंफर्टेबल रहूंगा या नहीं। क्या मुझे कोई ईनाम मिलेगा, मैं काम क्यों करना चाहता हूं और इसका उद्देश्य क्या है।'

रमीज राजा इससे पहले भी पीसीबी की आलोचना कर चुके हैं

आपको बता दें कि इससे पहले भी रमीज राजा ने पीसीबी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इन लोगों को क्रिकेट की ज्यादा फिक्र नहीं है। क्रिकेट बोर्ड ने इन्हें पावरफुल पोजिशन पर बैठा दिया है और ये चाहते हैं कि लोग इनके सामने सिर झुकाएं। सिर्फ एक इंसान को लाने के लिए आपने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूरे संविधान को ही बदल दिया। मैंने पूरी दुनिया में ऐसा होते नहीं देखा है। नजम सेठी के लिए आपको संविधान बदलना पड़ा।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications