पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति में में सलमान बट की नियुक्ति पर भड़के रमीज राजा, दी तीखी प्रतिक्रिया 

England & Pakistan Net Sessions - ICC Men
रमीज राजा को सलमान बट की वापसी पसंद नहीं आई

वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में हर दिन कुछ न कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज (Wahab Riaz) के सलाहकार के रूप में सलमान बट (Salman Butt), कामरान अकमल और राव इफ्तिकार अंजुम की नियुक्ति की गई है। इन तीनों ने 1 दिसंबर से तत्काल अपना कार्यभार संभाला है। हालांकि सलमान बट की नियुक्ति पीसीबी के पूर्व चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) को पसंद नहीं आई और वो इसे लेकर काफी नाराज नजर आए।

Ad

क्रिकबज की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई चयन समिति को लेकर बात करते हुए रमीज राजा ने कहा, ‘एक ऐसी चयन समिति का होना पागलपन है जिसमें एक सदस्य शामिल हो जिसके फैसले को पारिवारिक स्नेह और गैर स्नेह का प्रदर्शन कहा जा सकता है और दूसरा जो मैच फिक्सिंग के लिए जेल में बंद था।’

रमीज राजा के इस गुस्से का कारण सलमान बट का 2010 मैच फिक्सिंग के आरोप में शामिल होना है। दरअसल, इस स्पॉट फिक्सिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ शामिल थे। इस कांड में शामिल होने के बाद आईसीसी ने सलमान बट पर 10 साल का प्रतिबंध भी लगाया था और उन्हें लंदन में जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रह चुके रमीज राजा दागी क्रिकेटरों को किसी भी तरह की माफी के खिलाफ रहे हैं। जब मैच फिक्सिंग आरोप में सजा काटने के बाद मोहम्मद आमिर का चयन पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हुआ था तब भी रमीज राजा उनके चयन के खिलाफ थे और उन्होंने 2020 में इसे लेकर कहा था कि अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं यही कहूंगा कि इन दागी क्रिकटरों को अपनी किराने की दुकान खोलनी चाहिए। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बड़े नामों को रियायतें देने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान होता है।’

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications