Ramiz Raja Mistakenly Address PSL As IPL: भारत में इन दिनों आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है तो वहीं पाकिस्तान में पीएसएल का 10वां सीजन खेला जा रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग में मैचों का सिलसिला लगातार जारी है। लीग स्टेज के 12वें मैच में मुल्तान स्टेडियम पर मुल्तान सुल्तांस की भिड़ंत लाहौर कलंदर्स से हुई। मुल्तान सुल्तांस ने 33 रन से मैच अपने नाम कर लिया। यह पीएसएल 2025 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम की पहली जीत है।
रमीज राजा ने PSL को कहा IPL
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा के साथ एक अजब किस्सा हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल हुआ यह सेरेमनी के दौरान रमीज राजा ने गलती से पीएसएल को आईपीएल कह दिया। मैच में जोशुआ लिटिल को सबसे बेहतरीन कैच का अवॉर्ड देने के लिए बुलाया जा रहा था। इस दौरान रमीज ने कहा "HBL IPL"। रमीज को अपनी गलती का एहसास भी नहीं हुआ। अब रमीज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस ने रमीज राजा के जमकर मजे लिए। हालांकि कुछ पाकिस्तानी फैंस ने इसका विरोध किया है।
कैसा रहा मैच का हाल
मैच में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में मुल्तान सुल्तांस ने 5 विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यासिर खान ने सिर्फ 44 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के लगाकर 87 रन की बड़ी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। लाहौर के लिए रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए और बाकी सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।
मुल्तान सुल्तांस के लिए उबैद शाह सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। लाहौर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 195 रन ही बना सकी। मुल्तान सुल्तांस ने 33 रन से मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि पॉइंट्स टेबल में मुल्तान सुल्तांस सबसे आखिरी स्थान पर है। टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।