कामरान अकमल के खिलाफ रमीज राजा ने भेजा लीगल नोटिस, बड़ी वजह आई सामने

Nitesh
कामरान अकमल को भेजा गया लीगल नोटिस
कामरान अकमल को भेजा गया लीगल नोटिस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने प्रमुख क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने कामरान अकमल पर अपमानजनक और अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया है और उन्हें नोटिस भेजा है।

Ad

दरअसल कामरान अकमल ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की हार के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना की थी। ये स्पष्ट नहीं है कि कामरान अकमल के किस बयान से रमीज राजा आहत हुए हैं लेकिन उन्होंने अपमानजनक और अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

यू-ट्यूब चैनल पर लिमिट क्रॉस करने वाले प्लेयर्स को भेजा जाएगा लीगल नोटिस - सोर्स

खबरों के मुताबिक कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी लीगल नोटिस भेजे जा सकते हैं जिन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान टीम की आलोचना करते हुए तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं। सोर्स ने कहा 'कुछ खिलाड़ियों ने आलोचना करते हुए वो लाइन क्रॉस कर दी। मैनेजमेंट, बोर्ड, चेयरमैन और रमीज राजा ने ये क्लियर कर दिया है कि जो कोई भी पाकिस्तान की गरिमा को नुकसान पहुंचाएगा उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

दरअसल पाकिस्तान की टीम एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। उन्हें पहले दो मैचों में भारत और जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बना ली। न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में भी पहुंच गई। पाकिस्तान को किस्मत का भी साथ मिला। नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान की टूर्नामेंट में वापसी के दरवाजे खोल दिए। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड से हार जाएगी लेकिन ये बड़ा उलटफेर हुआ और पाकिस्तान को आगे जाने का रास्ता मिल गया। हालांकि फाइनल में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा और उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications