रणजी ट्रॉफी 2018-19, पहला राउंड: आखिरी दिन का राउंड अप

Enter caption

रणजी ट्रॉफी 2018-19 का पहला राउंड आज समाप्त हुआ और इसमें कुल मिलाकर 17 मैच हुए। पहले राउंड के बाद ग्रुप ए में गुजरात 6 अंकों के साथ, ग्रुप बी में आंध्रा और बंगाल 3-3 अंकों के साथ, ग्रुप सी में उत्तर प्रदेश 7 अंकों के साथ और प्लेट ग्रुप में नागालैंड, उत्तराखण्ड एवं सिक्किम 7 अंकों के साथ टॉप पर हैं।

Ad

आइये नज़र डालते हैं आखिरी दिन के खेल के राउंड-अप पर:

# एलीट ग्रुप ए:

दिल्ली में मुंबई-रेलवे मैच ड्रॉ रहा। मुंबई के 411 के जवाब में रेलवे ने 307 रन बनाये। दूसरी पारी में मुंबई का स्कोर 321/5 रहा, जिसमें आदित्य तरे ने 100 रन बनाये।

बड़ौदा में गुजरात (302 एवं 168/1) ने बड़ौदा (290 एवं 179) को 9 विकेट से हराया।

पुणे में महाराष्ट्र-विदर्भ मुकाबला ड्रॉ रहा। महाराष्ट्र के 343 के जवाब में विदर्भ ने पहली पारी में 120 और फॉलोऑन पारी में 501/8 का स्कोर बनाया।

राजकोट में सौराष्ट्र-छत्तीसगढ़ मैच ड्रॉ रहा। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 475 रन बनाये, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने 355 रन बनाये। दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने 179/5 का स्कोर बनाया।

# एलीट ग्रुप बी:

तिरूवंनतपुरम में केरल-हैदराबाद मैच ड्रॉ रहा। केरल के 495/6 के जवाब में हैदराबाद ने 228/5 का स्कोर बनाया।

डिंडीगुल में तमिलनाडु-मध्य प्रदेश मैच ड्रॉ रहा। मध्य प्रदेश के 393 के जवाब में तमिलनाडु का स्कोर बाबा इन्द्रजीत (103*) के शतक की बदौलत 236/4 रहा।

विशाखापट्टनम में आंध्रा-पंजाब मुकाबला भी ड्रॉ रहा। पंजाब के 414 के जवाब में आंध्रा ने रिकी भुई के 181 की बदौलत 423 रन बनाये। दूसरी पारी में पंजाब का स्कोर 102/2 रहा।

नादौन में बंगाल-हिमाचल प्रदेश मुकाबला ड्रॉ रहा। बंगाल के 380 के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 324 रन बनाये। दूसरी पारी में बंगाल का स्कोर 203/3 रहा।

# एलीट ग्रुप सी:

कानपुर में उत्तर प्रदेश (564/4) ने गोवा (152 एवं 165) को एक पारी और 247 रनों से हराया।

रांची में झारखंड (344 एवं 230/4) और असम (298) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। इशान किशन ने दूसरी पारी में 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

जयपुर में राजस्थान (379 एवं 219/4) ने जम्मू और कश्मीर (204 एवं 319) को 75 रनों से हराया।

भुबनेश्वर में ओडिशा (324 एवं 267/7) और हरियाणा (442) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।

अगरतला में त्रिपुरा (360 एवं 232/2) और सेना (238) मैच ड्रॉ रहा।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications