रणजी ट्रॉफी 2019-20, फाइनल: चौथे दिन के खेल की रिपोर्ट

ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा

राजकोट में रणजी ट्रॉफी 2019-20 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। चौथे दिन के खेल के बाद बंगाल ने 6 विकेट के नुकसान पर 354 रन बना लिए हैं और वो अभी सौराष्ट्र से 71 रन पीछे हैं। चौथे दिन स्टंप्स के समय अनुस्तुप मजूमदार 58 और अर्नब नंदी 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Ad

इससे पहले बंगाल ने अपने कल के स्कोर 134/3 से आगे खेलना शुरु किया। सुदीप चटर्जी और ऋद्धिमान साहा ने चौथे विकेट के लिए 101 रनों की शानदार साझेदारी की। सुदीप चटर्जी 81 रन बनाकर आउट हुए और ऋद्धिमान साहा ने 64 रनों की शानदार पारी खेली। मध्यक्रम में शाहबाज अहमद 16 रन बनाकर आउट हुए। 263 रन के स्कोर तक बंगाल के 6 विकेट गिर चुके थे और वो सौराष्ट्र से काफी पीछे थे। ऐसा लग रहा था कि यहां से सौराष्ट्र की टीम वापसी कर लेगी और बंगाल को जल्द आउट कर एक बड़ी बढ़त बना लेगी।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के इस सीजन के आयोजन को लेकर आया बड़ा अपडेट, कोरोना वायरस का पड़ा असर

हालांकि अनुस्तुप मजूमदार और अर्नब नंदी ने ऐसा होने नहीं दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 91 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। अभी तक ये साझेदारी अविजित है और दोनों बल्लेबाज शानदार तरीके से बैटिंग कर रहे हैं। अब बंगाल की टीम सौराष्ट्र की पहली पारी से सिर्फ 71 रन पीछे है, ऐसे में उनके पास बढ़त बनाने का सुनहरा मौका है। सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेंद्र सिंह जडेजा और प्रेरक मांकड़ ने अभी तक 2-2 विकेट लिए हैं। कप्तान जयदेव उनादकट को एक भी विकेट नहीं मिला है और ये सौराष्ट्र के लिए चिंता का विषय रहा है। शायद वही वजह है कि बंगाल अभी बेहतर स्थिति में है। आपको बता दें कि सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे।

संक्षिप्त स्कोर:

सौराष्ट्र 425

बंगाल 354/6

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications