मुंबई ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में किया प्रवेश

मुंबई ने एक बड़ी जीत हासिल कर धमाका किया है
मुंबई ने एक बड़ी जीत हासिल कर धमाका किया है

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फाइनल मैचों के चौथे दिन लगभग स्थिति साफ़ हो गई। सेमीफाइनल की तीन टीमें सामने आ गई। मुंबई, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने आगे का रास्ता तय किया है। मुंबई ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की रिकॉर्ड जीत दर्ज की।

Ad

बंगाल vs झारखण्ड, क्वार्टर फाइनल 1

बंगाल के पहली पारी में बनाए गए 7 विकेट पर 773 रनों क जवाब में खेलते हुए झारखण्ड की टीम पहली पारी में 298 रनों पर सिमट गई। शाहबाज अहमद और सायन मोंडल ने 4-4 विकेट हासिल किये। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम ने 3 विकेट पर 76 रन बनाए। बंगाल के पास फ़िलहाल कुल 551 रनों की भारी बढ़त है।

मुंबई vs उत्तराखण्ड, क्वार्टर फाइनल 2

मुंबई ने उत्तराखंड की टीम को 725 रनों के अंतर से हरा दिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। मुंबई ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 261 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद उत्तराखंड की टीम दूसरी पारी में खेलते हुए महज 69 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह मुंबई की टीम ने सेमीफाइनल में जगह हासिल कर ली। धवल कुलकर्णी, तनुश कोटियन और शम्स मुलानी ने 3-3 विकेट झटके।

कर्नाटक vs उत्तर प्रदेश, क्वार्टर फाइनल 3

उत्तर प्रदेश ने मुकाबले के तीसरे दिन ही 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए कर्नाटक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। यूपी सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई थी।

पंजाब vs मध्य प्रदेश, क्वार्टर फाइनल 4

मध्य प्रदेश ने पंजाब की टीम को सेमीफाइनल से बाहर करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की। पहली पारी में पंजाब के 219 रनों के जवाब में एमपी ने 397 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पंजाब ने दूसरी पारी में खेलते हुए 203 रनों का स्कोर हासिल किया। इसके बाद एमपी ने बिना किसी नुकसान के 26 रनों का स्कोर हासिल कर 10 विकेट के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications