भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज का शानदार शतक, ऑलराउंडरों का गेंदबाजी में चौंकाने वाला प्रदर्शन

Kedar Jadhav (Photo Credit - The Hindu)
Kedar Jadhav (Photo Credit - The Hindu)

Ranji Trophy 2022-23 के सातवें और आखिरी राउंड की आज से शुरुआत हुई और इस राउंड में चार ग्रुप के 16 मैच खेले जा रहे हैं। पहले दिन ज्यादातर मैच खराब मौसम की वजह से प्रभावित रहे। महाराष्ट्र के लिए केदार जाधव ने शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं बड़ौदा के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। कर्नाटक के लिए कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी की।

Ad

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड के पहले दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

नागालैंड के खिलाफ बड़ौदा ने पहले दिन 420/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान विष्णु सोलंकी ने नाबाद 161 और निनाद राठवा ने 143 रन बनाये। अतीत शेठ 61 रन बनाकर नाबाद थे।

उत्तराखंड के खिलाफ हरियाणा ने 158/6 का स्कोर बनाया। उत्तराखंड के अवनीश सुधा ने 6 में से 5 विकेट लिए। खराब रोशनी के कारण 53 ओवरों का ही खेल हो सका।

बंगाल के खिलाफ ओडिशा ने 96/2 का स्कोर बनाया, क्योंकि पहले दिन खराब मौसम की वजह से 35 ओवरों का ही खेल हो सका।

उत्तर प्रदेश के खिलाफ हिमाचल प्रदेश ने 15/0 का स्कोर बनाया। खराब मौसम के कारण सिर्फ 4.4 ओवरों का ही खेल हो सका।

एलिट, ग्रुप बी

मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र ने पहले दिन 314/6 का स्कोर बनाया, जिसमें केदार जाधव ने 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। विकेटकीपर सौरभ नवाले 56 रन बनाकर नाबाद थे।

सौराष्ट्र के खिलाफ तमिलनाडु ने पहले दिन 183/4 का स्कोर बनाया। उनकी तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया और बाबा इंद्रजीत 45 रन बनाकर नाबाद थे। उनके अलावा साई सुदर्शन और बाबा अपराजित ने भी 45-45 रन बनाये।

दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद ने 247/4 का स्कोर बनाया, जिसमें रोहित रायुडू 90 रन बनाकर नाबाद थे। चन्दन साहनी ने 67 रनों की पारी खेली।

आंध्रा के खिलाफ असम की टीम सिर्फ 113 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें माधव रायुडू ने सबसे ज्यादा 4 और केवी ससिकांत ने 3 विकेट लिए।

एलिट, ग्रुप सी

कर्नाटक के खिलाफ झारखंड की टीम सिर्फ 164 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसमें कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 4 और श्रेयस गोपाल ने 3 विकेट लिए। जवाब में कर्नाटक ने 80/2 का स्कोर बना लिया था।

राजस्थान के खिलाफ सेना की टीम 178 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसमें जी राहुल सिंह ने 70 रन बनाये। मानव सुथार ने चार विकेट लिए। जवाब में राजस्थान ने 58/2 का स्कोर बना लिया था।

गोवा के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने 273/4 का स्कोर बनाया, जिसमें शशांक चंद्राकर ने 101 रन बनाये। उनके अलावा अनुज तिवारी ने 86 और आशुतोष सिंह ने 55 रन बनाये।

केरल के खिलाफ पुडुचेरी ने 253/4 का स्कोर बनाया, जिसमें पारस डोगरा ने नाबाद 117 और अरुण कार्तिक ने नाबाद 65 रन बनाये।

एलिट, ग्रुप डी

गुजरात के खिलाफ रेलवे ने 372/5 का स्कोर बनाया, जिसमें विवेक सिंह ने 97 और प्रथम सिंह ने 96 रन बनाये। इनके अलावा शिवम चौधरी ने 83 रनों की पारी खेली।

मध्य प्रदेश के खिलाफ त्रिपुरा ने 239/6 का स्कोर बनाया, जिसमें श्रीदाम पॉल ने 72 और बिक्रमकुमार दास ने 61 रन बनाये।

पंजाब - विदर्भ मैच में पहले दिन खराब मौसम की वजह से एक ही ओवर का खेल हो सका जिसमें विदर्भ ने बिना किसी नुकसान के 1 रन बनाये।

जम्मू और कश्मीर के खिलाफ चंडीगढ़ ने 18/0 का स्कोर बनाया। खराब मौसम के कारण सिर्फ 6 ओवरों का ही खेल हो सका।

नोट - प्लेट ग्रुप का फाइनल कल से बिहार और मणिपुर के बीच पटना में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications