इस समय रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। चौथे मुकाबले में आंध्रा का सामना मध्य प्रदेश से है। आंध्रा की पारी के दौरान उनके कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कुछ ऐसा किया, जिसकी सभी वाहवाही कर रहे हैं। विहारी कलाई में फ्रैक्चर के बावजूद मैदान में आये और उन्होंने एक हाथ से ही बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी की। वह नैचुरली एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं लेकिन चोट के कारण उन्हें बाएं हाथ से बल्लेबाजी करनी पड़ी।मंगलवार को पहले दिन हनुमा विहारी मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश की खान की बाउंसर से अपने बाएं हाथ में चोट लगवा बैठे थे और इसी वजह से वह 16 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। टीम के डॉक्टर ने खुलासा किया कि विहारी फ्रैक्चर से उबरने के लिए कम से कम 6 सप्ताह तक बाहर रहेंगे। अधिकारी ने हालांकि कहा कि अगर आंध्र को जरूरत पड़ी तो वह बल्लेबाजी करेंगे। आमतौर पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले विहारी 9वां विकेट गिरने के बाद पहले सत्र के अंत में में आये और अपनी टीम के लिए कुछ उपयोगी रन जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने अपने कल के स्कोर में 11 रन जोड़ते हुए, 57 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इस तरह आंध्रा ने अपनी पहली पारी में 379 रन बनाये।आप भी देखिये हनुमा विहारी की बल्लेबाजी का वीडियो:Drink Cricket 🏏@Abdullah__NeazHanuma Vihari one handed batting due to fracture his wrist.#HanumaVihari #INDvsAUS55887Hanuma Vihari one handed batting due to fracture his wrist.#HanumaVihari #INDvsAUShttps://t.co/t9hVDTRMmYदिनेश कार्तिक ने भी हनुमा विहारी के साहस की तारीफ कीभारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी हनुमा विहारी के इस साहस को देखकर खुद को नहीं रोक पाए और ट्विटर पर बल्लेबाज की बहादुरी की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा,हनुमा विहारी बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सिर्फ एक हाथ से, टॉप हैंड, अलग स्तर की बहादुरीDK@DineshKarthikHanuma Vihari Batting LEFT handed and also more importantly just with one hand , the top hand Bravery to another level 🫡#quarterfinal#RanjiTrophy6193319Hanuma Vihari Batting LEFT handed and also more importantly just with one hand , the top hand😳 Bravery to another level 🫡#quarterfinal#RanjiTrophy