तिलक वर्मा की तूफानी पारी, '12th Fail' के डायरेक्टर के बेटे ने जड़ा तीसरा शतक, मयंक अग्रवाल ने भी मचाया धमाल 

(Photo Courtesy: V V Subrahmanyam)
(Photo Courtesy: V V Subrahmanyam)

Ranji Trophy 2023-24 के तीसरे राउंड में 19 मुकाबलों की शुरुआत हुई जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन तीन मुकाबलों का नतीजा निकला। प्रमुख खिलाड़ियों में हैदराबाद के तिलक वर्मा ने लगातार दूसरा शतक लगाया। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली। वहीं, फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने मिजोरम के लिए लगातार तीसरे मैच में शतक बनाया।

Ad

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के दूसरे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

सौराष्ट्र के 206 के जवाब में विदर्भ की पहली पारी 78 पर सिमट गई, जिसमें चिराग जानी ने 4 विकेट झटके। जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 205/3 का स्कोर बना लिया था। चेतेश्वर पुजारा 49 रन बनाकर नाबाद थे।

सर्विसेज के खिलाफ झारखंड की पहली पारी 316 के स्कोर पर सिमटी, दूसरे दिन कप्तान विराट सिंह और कुमार कुशाग्र ने शतक जमाये। जवाब में सर्विसेज ने 128/2 का स्कोर बना लिया था जिसमें रवि चौहान 59 रन बनाकर नाबाद थे।

महाराष्ट्र के 189 के जवाब में राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 270 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान दीपक हूडा ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 66/1 का स्कोर बना लिया था।

हरियाणा ने अपनी पहली पारी 508/3 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच हिमांशु राणा ने नाबाद 250 रन बनाये। जवाब में मणिपुर की पहली पारी 77 पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। अपनी दूसरी पारी में मणिपुर ने 93 का स्कोर बनाया, जिससे उसे एक पारी और 338 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।

एलिट, ग्रुप बी

आंध्रा के 188 के जवाब में असम की पहली पारी 160 पर सिमटी, जिसमें राहुल हज़ारिका ने सबसे ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया। अपनी दूसरी पारी में आंध्रा ने 147/1 का स्कोर बना लिया था। कप्तान रिकी भुई 52 और हनुमा विहारी 48 रन बनाकर नाबाद थे।

छत्तीसगढ़ के खिलाफ बंगाल ने अपनी पहली पारी में 381/8 का स्कोर बना लिया था, दूसरे दिन अभिषेक पोरेल ने शतक जमाया और 114 रनों की पारी खेली।

मुंबई के 251 के जवाब में केरल ने अपनी पहली पारी में 244 का स्कोर बनाया, जिसमें सचिन बेबी ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाये, वहीं मोहित अवस्थी ने 7 विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में मुंबई ने 105/0 का स्कोर बना लिया था।

उत्तर प्रदेश के खिलाफ बिहार ने 126/3 का स्कोर बनाया लिया था। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन सिर्फ 48 ओवर का ही खेल हुआ।

एलिट, ग्रुप सी

कर्नाटक के खिलाफ गोवा ने अपनी पहली पारी में 321 का स्कोर बनाया, दूसरे दिन अर्जुन तेंदुलकर ने अर्धशतक लगाया और 52 रनों की पारी खेली। जवाब में कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल के 114 और देवदत्त पडीक्कल के 101 की बदौलत 251/4 का स्कोर बना लिया था।

त्रिपुरा के खिलाफ पंजाब की हालत खराब थी और उसने 78 के स्कोर तक 7 विकेट गंवा दिए थे। नेहाल वढेरा 33 रन बनाकर नाबाद थे। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन भी खेल प्रभावित रहा।

रेलवे के खिलाफ तमिलनाडु ने 489 का स्कोर बनाया, जिसमें नारायण जगदीशन ने दोहरा शतक लगाया और नाबाद 245 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान साई किशोर ने 59 रन बनाये। जवाब में रेलवे ने 126/2 का स्कोर बना लिया था। प्रथम सिंह 76 रन बनाकर नाबाद थे।

चंडीगढ़ के खिलाफ गुजरात ने अपनी पहली पारी में 86/2 का स्कोर बना लिया था। दूसरे दिन सिर्फ 26 ओवर का खेल हुआ।

एलिट, ग्रुप डी

ओडिशा के 130 के जवाब में जम्मू एंड कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 180 का स्कोर बनाया और 30 रनों की बढ़त ली। जवाब में दूसरी पारी में ओडिशा ने 126/7 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 76 रनों की थी।

मध्य प्रदेश के 171 के जवाब में दिल्ली की पहली पारी 205 पर सिमटी, जिसमें यश ढुल ने सबसे ज्यादा 47 रनों का योगदान दिया। अपनी दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने 157/5 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 123 रनों की हो गई थी।

पांडिचेरी के 204 के जवाब में उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 123 का स्कोर बनाया, जिसमें गौरव यादव ने 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में पांडिचेरी ने 70/3 का स्कोर बना लिया था और उसके पास 151 रनों की बढ़त थी।

हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 482 का स्कोर बनाया, जिसमें दूसरे दिन शाश्वत रावत ने दोहरा शतक जमाया और 207 रन बनाये, वहीं शिवालिक शर्मा ने भी 188 रनों की पारी खेली। वैभव अरोड़ा ने 5 विकेट लिए। जवाबी पारी में हिमाचल प्रदेश ने 143/8 का स्कोर बना लिया था। अभिमन्युसिंह राजपूत ने 4 और अतीत सेठ ने 3 विकेट झटके।

प्लेट ग्रुप

सिक्किम के 79 के जवाब में हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 463/4 के स्कोर पर घोषित की, दूसरे दिन तिलक वर्मा ने शतक बनाया और नाबाद 103 रनों की पारी खेली। अपनी दूसरी पारी में सिक्किम 186 पर सिमट गई। इस तरह मुकाबले को एक पारी और 198 रनों से गंवा दिया। तनय त्यागराजन को मुकाबले में 9 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नागालैंड के 72 के जवाब में मेघालय ने अपनी पहली पारी में 304 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में नागालैंड 104 पर सिमट गई और मुकाबले को एक पारी और 128 रनों से हार गई। आकाश चौधरी (7/40, 20* और 3/39) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मिजोरम के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश ने 265 का स्कोर बनाया, जिसमें मोहित जांगड़ा ने 6 विकेट लिए। जवाबी पारी में मिजोरम ने अग्नि चोपड़ा के 114 रनों की बदौलत 323 का स्कोर बनाया और बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 45/1 का स्कोर बना लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications