उमेश यादव की टीम ने फाइनल में बनाई जगह, खिताबी मुकाबले के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई से होगी भिड़ंत

(Photo Courtesy: X/@BCCIdomestic)
(Photo Courtesy: X/@BCCIdomestic)

विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नागपुर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 62 रन से हरा दिया। इसके साथ ही विदर्भ ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। अब फाइनल मुकाबले में विदर्भ का सामना अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई से होगा।

Ad

इस मुकाबले में विदर्भ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहली पारी में वो सिर्फ 170 रन बनाकर सिमट गए थे। करुण नायर ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए थे। वहीं मध्य प्रदेश की तरफ से गेंदबाजी में आवेश खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। जवाब में मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए। हिमांशु मंत्री ने 126 रनों की बेहतरीन पारी खेली। विदर्भ की तरफ से उमेश यादव और यश ठाकुर ने 3-3 विकेट लिए थे।

पहली पारी में फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में काफी अच्छा खेल दिखाया और 402 रन बना दिए। यश राठौड़ ने 141 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं कप्तान अक्षय वाडकर ने 77 रन बनाए। एमपी की तरफ से अनुभव अग्रवाल ने 5 विकेट लिए। इस तरह मध्य प्रदेश को जीत के लिए 321 रनों का टार्गेट मिला लेकिन टीम 258 रन ही बना सकी।

यश ठाकुर और अक्षय वखारे ने 3-3 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे। सलामी बल्लेबाज यश दुबे ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए और हर्ष गवली ने 67 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। विदर्भ की तरफ से चौथी पारी के दौरान यश ठाकुर और अक्षय वखारे ने 3-3 विकेट लिए। यश राठौड़ को दूसरी पारी में उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications