रणजी ट्रॉफी फाइनल ड्रॉ होने पर कौन सी टीम बनेगी चैंपियन? जानें क्या कहता है नियम 

करुण नायर ने केरल के खिलाफ बेहतरीन शतक बनाया (Photo Credit: X/@BCCIdomestic)
करुण नायर ने केरल के खिलाफ बेहतरीन शतक बनाया (Photo Credit: X/@BCCIdomestic)

Ranji Trophy Final Winner If Match Draw: नागपुर में विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मैच खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 26 फरवरी से हुई थी। इस मैच के चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक तीन पारी भी पूरी नहीं हुई हैं। ऐसे में मैच में सिर्फ एक दिन खेल शेष रह गया है, जिसकी वजह से इसके ड्रॉ होने की संभावना काफी ज्यादा है। ऐसे में कौन सी टीम विजेता बनेगी, इसको लेकर भ्रम की स्थिति है। विदर्भ ने पहले ही 2 बार टाइटल अपने नाम किया हुआ है, जबकि केरल की टीम अपना पहला रणजी फाइनल खेल रही है। फाइनल के ड्रॉ होने पर विजेता कौन होगा, इसका जवाब हम आपको आगे देंगे और पूरा नियम भी बताएंगे।

Ad

अगर फाइनल ड्रॉ रहा तो रणजी ट्रॉफी 2024-25 कौन सी टीम जीतेगी?

रणजी ट्रॉफी का फाइनल पांच दिनों तक चलता है और इसमें दोनों ही टीमों का लक्ष्य जीत का होता है। हालांकि, अगर नतीजा ना निकले और मैच ड्रॉ हो जाए तो फिर खास नियम से विजेता का पता लगाया जाता है। रणजी नॉकआउट नियम स्पष्ट हैं कि दोनों टीमों की पहली पारी समाप्त होने के बाद, जिसे बढ़त हासिल होगी उसे ही आगे जाने का मौका मिलेगा। यही नियम फाइनल पर लागू होता है जहां दोनों टीमों की पहली पारी के अंत में बढ़त वाली टीम को रणजी ट्रॉफी विजेता घोषित किया जाएगा, अगर मैच पांच दिन के खेल के बाद ड्रॉ होता है।

विदर्भ की टीम मैच ड्रॉ होने पर बनेगी चैंपियन

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहे मैच की बात करें तो इसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम 379 रन पर आउट हो गई, जिसमें दानिश मलेवर के 153 और करुण नायर के 86 रन शामिल हैं। जवाब में केरल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और लग रहा था कि टीम पहली पारी की बढ़त हासिल कर लेगी लेकिन सचिन बेबी (98) के आउट होते ही आखिरी के कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए और केरल 342 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह विदर्भ को 37 रनों की बढ़त हासिल हुई और उसने अपनी दूसरी पारी में करुण के नाबाद शतक की मदद से चौथे दिन के स्टंप्स तक 249/4 का स्कोर बना लिया था और उसकी कुल बढ़त 286 रन की हो गई है। अब अगर मैच ड्रॉ रहता है तो फिर विदर्भ की टीम विजेता बन जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications