जयदेव उनादकट ने पहले ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Nitesh
जयदेव उनादकट ने पहले ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
जयदेव उनादकट ने पहले ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने एक और बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। जयदेव उनादकट ने महज कुछ ही गेंदों में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए।

Ad

राजकोट में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की शुरूआत हुई। दिल्ली के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। किसी को यकीन नहीं था कि उनादकट इस मुकाबले में इस तरह की घातक गेंदबाजी करने वाले हैं। उन्होंने पहले ही ओवर में ध्रुव शौरी, वैभव रावल और यश धुल को आउट करके अपना हैट्रिक पूरा किया।

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने पहले ओवर में ही हैट्रिक विकेट लिया हो। इससे पहले कर्नाटक के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने भी हैट्रिक लिया था लेकिन उन्होंने पहले और तीसरे ओवर को मिलाकर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।

जयदेव उनादकट की इस घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस काफी तारीफ उनादकट की कर रहे हैं।

जयदेव उनादकट की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

जयदेव उनाकट रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
Ad
जयदेव उनादकट ने क्या खतरनाक स्विंग कराया है।
Ad
जयदेव उनादकट ने सिर्फ 12 गेंद पर ही दिल्ली के पांच विकेट चटका दिए।
Ad
इरफान पठान टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं और अब जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लेफ्ट ऑर्म पेसर नई गेंद के साथ काफी खतरनाक होते हैं।
Ad
पहले ही ओवर में उनादकट ने हैट्रिक ले ली और इसी वजह से उन्हें अब वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications