अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टीम के नियमित कप्तान असगर अफगान को कप्तानी से हटा दिया। उनकी जगह पर 3 अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तान बनाया गया। रहमत शाह को टेस्ट टीम, गुलबदिन नईब को वनडे टीम और दिग्गज स्पिनर राशिद खान को टी20 टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि बोर्ड के इस फैसले से टीम के स्टार खिलाड़ी खुश नहीं हैं और उन्होंने ट्वीट कर इस फैसले का विरोध किया है।राशिद खान ने ट्वीट कर कहा कि चयन समिति का पूरा सम्मान करते हुए मैं इस फैसले का विरोध करता हूं। ये गैरजिम्मेदाराना और पक्षपातपूर्ण है। विश्व कप में ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए असगर अफगान ही टीम के कप्तान बने रहने चाहिए। टीम की सफलता में उनकी कप्तानी का बहुत बड़ा हाथ है।With all the respect to the Selection Committee, I strongly disagree with the decision as it is irresponsible & bias. As we have @cricketworldcup in front of us, Captain #MAsgharAfghan should remain as our team Captain. His captaincy is highly instrumental for team success .(1/2)— Rashid Khan (@rashidkhan_19) April 5, 2019उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि विश्व कप अब कुछ ही दिन शेष है, इसलिए टीम का कप्तान बदलने से एक अनिश्चितता का माहौल पैदा होगा और टीम पर भी बुरा असर पड़ेगा।With just months to go for such a mega event like World Cup, changing the captain will cause uncertainty and also team morale will be affected. @ashrafghani @afgexecutive @hmohib( 2/2)— Rashid Khan (@rashidkhan_19) April 5, 2019वहीं टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने भी इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के नाते और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जिस तरह का विकास किया है उससे देखते हुए मुझे नहीं लगता कि ये कप्तान बदलने का सही समय है। असगर अफगान की कप्तानी में टीम ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है और वे इसके लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं।Being a senior member of the side & having seen the rise of Afghanistan cricket @ashrafghani I don’t think it’s the right time to change the captain before the WC @afgexecutive The team has gelled really well under #Asghar & personally feel he is the right man to lead us @hmohib— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) April 5, 2019गौरतलब है कि असगर अफगान को साल 2015 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्हें ऑल राउंडर मोहम्मद नबी को हटाकर कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने सराहनीय प्रदर्शन किया था और अपने देश को आईसीसी से पूर्ण सदस्यता दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी। असगर की कप्तानी में अफगान टीम ने 31 एकदिवसीय मैचों में जीत दर्ज की है और 46 टी-20 मैचों में से 37 मैचों में जीत हासिल की है। असगर की कप्तानी में ही अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत दर्ज की थी।