राशिद और गुरबाज के आगे दक्षिण अफ्रीका ढेर, अफगानिस्तान ने रचा इतिहास; सीरीज पर जमाया कब्जा

राशिद खान और रहमानुल्लाह गुरबाज जीत के हीरो रहे (Photo Credit: X/@ACBofficials)
राशिद खान और रहमानुल्लाह गुरबाज जीत के हीरो रहे (Photo Credit: X/@ACBofficials)

Afghanistan vs South Africa: शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रन के अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस तरह अफगानिस्तान टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली ही द्विपक्षीय सीरीज में अपना दबदबा स्थापित करते हुए इतिहास रच दिया। मैच में पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 311/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका 34.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 134 रन ही बना पाई। राशिद खान (5/19) को घातक गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

रहमानुल्लाह गुरबाज और अजमतुल्लाह ओमरजई ने बल्ले से किया कमाल

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने रियाज अली के साथ पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर पूरी तरह सही साबित किया। इस साझेदारी में रियाज ने 29 रन का योगदान दिया और 18वें ओवर में आउट हुए। गुरबाज ने धुआंधार पारी खेली और शतक जड़ते हुए 110 गेंद पर 105 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे। रहमत शाह ने भी अर्धशतक जमाया और 50 रन बनाने में सफल रहे। आखिरी के ओवरों में अजमतुल्लाह ओमरजई का आक्रामक अंदाज देखने को मिला और उन्होंने पांच चौके व छह छक्के जड़कर 50 गेंद पर 86 रन की नाबाद पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी, एडेन मार्करम, नकाबायोमज़ी पीटर और नांद्रे बर्गर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

राशिद खान के आगे दक्षिण अफ्रीका की हालत हुई खराब

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को कप्तान टेम्बा बावुमा और टोनी डी जॉर्जी ने 73 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। बावुमा ने 47 गेंद पर 38 रन बनाए, जबकि जॉर्जी ने 44 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। रीजा हेंड्रिक्स ने 17 और एडेन मार्करम ने 21 रन बनाए। इन चार को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज 5 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया और पूरी टीम मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका 73/0 से 134 के स्कोर तक ही पहुंच पाया और उसे रनों के लिहाज से अपनी पांचवीं सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए, जो किसी भी गेंदबाज का जन्मदिन के मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

Ad

अफगानिस्तान को मिली अपनी सबसे बड़ी जीत

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को 177 रन के अंतर से हराकर अफगानिस्तान ने वनडे फॉर्मेट में रनों के लिहाज से अपनी सबसे जीत भी दर्ज की। इससे पहले अफगान टीम ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 154 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications