अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम से रिलीज किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राशिद खान ऑक्शन में जाना चाहते थे और इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। टीम से रिलीज किए जाने के बाद उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट किया है।राशिद खान ने चार तस्वीरों का एक कोलॉज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और टीम के फैंस को उनके लिए सपोर्ट के लिए आभार प्रकट किया है।राशिद खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्टराशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा "सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ये सफर काफी शानदार रहा। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आपने मेरे ऊपर काफी प्यार और विश्वास दिखाया। ऑरैंज आर्मी हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है और इसके लिए मैं सभी फैंस का सदा आभारी रहूंगा।" View this post on Instagram Instagram Postराशिद खान की अगर बात करें तो 2017 से ही वो राजस्थान रॉयल्स टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उनके आंकड़े आईपीएल में काफी जबरदस्त रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 76 मैचों में 6.33 की जबरदस्त इकॉनमी रेट से 93 विकेट चटकाए हैं।स्टार स्पोर्ट्स पर सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेंशन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए फ्रेंचाइजी के सीईओ ने राशिद खान को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि राशिद खान टीम की योजनाओं का हिस्सा थे लेकिन ये खुद राशिद का फैसला था कि वो ऑक्शन में जाना चाहते हैं। उनके इस फैसले का सम्मान किया गया।सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी से पहले कप्तान केन विलियमसन के अलावा दो अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किए हैं, बाकी सभी प्लेयर्स को रिलीज कर दिया गया है। कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है। उनके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है।