दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को लगी चोट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बढ़ी टीम की चिंता; क्या लगेगा दूसरा झटका?

Neeraj
South Africa v Australia: Semi Final - ICC Men
South Africa v Australia: Semi Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Rassie van der Dussen's finger injury: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक झटका पहले ही लग चुका है। अब टीम एक और खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर परेशानी में दिख रही है। SA20 में MI केप टाउन के लिए खेल रहे धाकड़ बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन की उंगली में चोट लगी है। उनकी यह चोट दक्षिण अफ्रीका टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रहा है। डुसेन दक्षिण अफ्रीका की टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। खास तौर से वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर रखी है और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके तीन नंबर पर खेलने की पूरी उम्मीद थी।

Ad

हालांकि, पार्ल रॉयल्स के खिलाफ बीते बुधवार की रात हुए मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए डुसेन को चोट लग गई। कवर पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे डुसेन की तरफ ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जो रूट ने एक शॉट लगाया जो उनके ऊपर से निकल गया। डुसेन ने हवा में कूदते हुए गेंद पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन उंगली के ऊपरी हिस्से पर लगकर गेंद बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए चली गई थी। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। जिस उंगली पर उन्हें गेंद लगी थी उस पर वह आइस पैक लगाए हुए दिखाई दिए और साथ ही उंगली में सूजन भी दिखाई दी। हालांकि, मैच के बाद जब वह अन्य खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला रहे थे तो बहुत परेशानी में नहीं दिखाई दिए।

डुसेन ने चोटिल होने से पहले अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था और 64 गेंद में नाबाद 91 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। उनकी पारी में पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इस टूर्नामेंट में फिलहाल वह दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चार मैचों में डुसेन के बल्ले से 50 से अधिक की औसत के साथ 154 रन निकल चुके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक-रेट भी 126 की रही है। डुसेन जिस तरीके की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं उसे देखते हुए अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो चैंपियंस ट्रॉफी में निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम परेशानी में होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications