भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने टी20 वर्ल्ड कप टीम (T20 World Cup) में जगह नहीं मिलने के बाद एक खास स्टेटस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया है। इससे ये प्रतीत होता है कि टीम में जगह नहीं मिलने से रवि बिश्नोई निराश हैं लेकिन उन्होंने अपना हौंसला कायम रखा है।टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में तीन स्पिनर्स को शामिल किया गया है। पहले स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, दूसरे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तीसरे स्पिनर अक्षर पटेल हैं। रवि बिश्वोई को टीम में जगह नहीं मिली है।वहीं रवि बिश्नोई ने अब अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'सवेरा फिर होगा और हम दोबारा कोशिश करेंगे।' View this post on Instagram Instagram Postरवि बिश्नोई ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किया था जबरदस्त प्रदर्शनरवि बिश्नोई को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट किया गया था लेकिन वहां पर उन्हें मात्र एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ मैच खेला था और बाबर आजम का बड़ा विकेट चटकाया था। रवि बिश्नोई ने उस मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। अगर उनकी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच ड्रॉप ना कर दिया होता तो शायद भारत मैच भी जीत जाता और रवि बिश्नोई के आंकड़े काफी बेहतर होते।वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रवि बिश्नोई को एक अहम सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि बिश्नोई को ड्रॉप किये जाने से दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि वह अभी युवा हैं और आगे कई मौके उन्हें मिलेंगे। गावस्कर ने कहा कि बिश्नोई को अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना बार ऊंचा करना होगा ताकि उन्हें ड्रॉप न किया जाए।टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाडरोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पन्त, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।