4 भारतीय जिन्हें शायद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I की Playing 11 में ना मिले मौका 

Sri Lanka v India - Source: Getty
Sri Lanka v India - Source: Getty

4 Indians might not get chance in Playing 11 IND vs SA 1st T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज अब से कुछ ही घंटों बाद होने वाला है। दोनों टीम के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच डरबन में आज (8 नवंबर) भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम काफी रिलैक्स अंदाज में नजर आ रही है और सभी खिलाड़ी जमकर तैयारी में भी लगे हुए हैं। टीम इंडिया ने 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना है, जिसमें ज्यादातर उन्हीं प्लेयर्स को मौका मिला है, जो पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा थे।

Ad

हालांकि, कुछ नए चेहरों को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया है। इस बीच सभी की नजर डरबन में होने वाले पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर है कि किसे मौका मिलेगा और कौन बाहर बैठेगा। 15 खिलाड़ियों में से 11 को ही चुना जाएगा और बाकी को बाहर बैठना पड़ेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 4 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग 11 में जगह बनाने से चूक सकते हैं।

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को पहले मैच में बैठना पड़ सकता है बाहर

4. विजयकुमार विशाक

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज विजयकुमरा विशाक को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज विभाग में अन्य बेहतर विकल्पों के कारण उन्हें डरबन में बाहर ही बैठना पड़ सकता है।

3. यश दयाल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी मौका मिलने की उम्मीद ना के बराबर है। इसके पीछे बड़ी वजह अर्शदीप सिंह का होना है। अर्शदीप भी यश की तरह ही लेफ्ट आर्म पेसर हैं और भारत के लिए अपने डेब्यू के बाद से ही टी20 में लगातार विकेट चटका रहे हैं। ऐसे में उनका ही पहले मैच में खेलना तय है।

2. जितेश शर्मा

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के भी पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नजर आने की संभावना नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के पास संजू सैमसन मौजूद हैं जो खुद एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में वह पारी की शुरुआत के साथ-साथ कीपिंग भी करते नजर आएंगे। इसी वजह से जितेश का पत्ता कट जाएगा।

1. रवि बिश्नोई

Ad

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की भी जगह पक्की नहीं लग रही है। बिश्नोई एकसमय में नियमित रूप से भारत की टी20 की प्लेइंग 11 में जगह बना रहे थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती की वापसी ने उनकी मुश्किल बढ़ा दी। ऐसे में वरुण एक बार फिर डरबन में मुख्य स्पिनर के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं और उनके साथ स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications