"विराट कोहली को जरूरत पड़ने पर भारत की टेस्ट कप्तानी के विकल्प के रूप में रखना चाहिए" - पूर्व भारतीय हेड कोच की आई प्रतिक्रिया 

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five (Image - Getty)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के फाइनल (WTC 2023 Final) मैच के लिए भारत को विषम परिस्थितियों में विराट कोहली (Virat Kohli) को भी कप्तानी विकल्प के रूप में रखना चाहिए।

Ad

रवि शास्त्री का यह बयान सुनकर आप हैरान तो जरूर हुए होंगे। दरअसल, पूर्व कोच ने ऐसा इसलिए कहा है कि अगर भारत के मुख्य कप्तान रोहित शर्मा को कोई चोट लग जाती है, या किसी भी कारणों की वजह से वह मैच में उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए कप्तानी विराट कोहली को देनी चाहिए।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक रवि शास्त्री ने विराट कोहली द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कप्तानी संभालने के बारे में कहा,

"अगर किसी बड़े मैच के लिए ऐसा करना हो तो हां। मेरा मतलब है कि आप चाहते हैं कि रोहित शर्मा बिल्कुल फिट हों क्योंकि वह टीम के कप्तान हैं। लेकिन किसी विषम परिस्थितियों में, मैं पक्का उस दिशा में (विराट को कप्तानी देने) जरूर सोचूंगा।"

जसप्रीत बुमराह की जगह विराट कोहली को कप्तान बनान चाहिए था - रवि शास्त्री

भारत के पूर्व कोच ने इसके बाद यह भी कहा कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हुए टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह विराट को कप्तानी देनी चाहिए थी। रवि शास्त्री ने कहा,

"जब रोहित को चोट लगी, तो मुझे लगा कि उनसे पूछना चाहिए था। अगर मैं तब भी वहां रहता, तो मैं उनसे पूछता। मुझे नहीं पता कि राहुल (द्रविड़) ने ऐसा किया या नहीं, मैंने उनसे ये पूछा नहीं है। मैं बोर्ड को सलाह देता कि, उनका कप्तानी करना बेहतर है क्योंकि उस सीरीज में टीम ने 2-1 की बढ़त बनाई थी और तब कप्तान वो (विराट कोहली) ही थे।"

आपको बता दें कि रवि शास्त्री 2017 से लेकर 2021 तक भारत के मुख्य कोच थे। उनके कार्यकाल में विराट कोहली कप्तान थे और उन दोनों की जोड़ी ने भारत को देश और विदेश में काफी मैच जिताए थे। रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली इस वक्त काफी अच्छे मेंटल स्पेस में हैं। उन्होंने कहा,

"पिछले साल और इस साल में मुझे विराट में इसी भावना का बदलाव दिख रहा है, जब हम इस बारे में चर्चा कर रहे थे कि क्या उन्हें ब्रेक लेना चाहिए? ऐसा लग रहा था कि उसके कंधों पर पूरी दुनिया का बोझ है, लेकिन अब वह तरोताजा हो रहे हैं। आप उस उत्साह, खेल के प्रति जुनून को महसूस सकते हैं। अब उनमें ऊर्जा और आनंद वापस आ गया है, जो मेरे लिए सबसे अच्छी बात थी। आप रन बना पाएं या नहीं, लेकिन जब आप किसी को जुनून और ड्राइव के साथ देखते हैं, तो यह सबसे अच्छी बात होती है, खासतौर पर उस क्वालिटी वाले खिलाड़ी के लिए यह सबसे अच्छा होता है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications